Video: जीत के जश्न में डूबी भारतीय हॉकी टीम, पीआर श्रीजेश ने 'सरपंच' साहब के साथ किया डांस

PR Sreejesh Dance: भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस में अपना परचम लहरा दिया है। हरमनप्रीत की कप्तानी वाली टीम ने ओलंपिक 2024 के मैच में स्पेन को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है। इस जीत के बाद भारतीय टीम ने जमकर जश्न मनाया जिसका वीडियो हर तरफ वायरल है।

पीआर श्रीजेश (फोटो- X)

PR Sreejesh Dance: भारतीय हॉकी टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गुरुवार (8 अगस्त 2024) को पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। ओलंपिक के इतिहास की सबसे सफल टीम भारत ने स्पेन को एक रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हराया। भारत ने गुरुवार (8 अगस्त) को जीत के साथ लगातार दूसरा कांस्य पदक जीता। भारत की पदक जीत ने पीआर श्रीजेश के करियर का अंत कर दिया।

दिग्गज गोलकीपर श्रीजेश ने भारत के अभियान की शुरुआत से पहले ही संन्यास की घोषणा कर दी थी और उन्होंने लगातार दूसरे पदक के साथ अपने करियर का अंत किया। पदक जीतने के बाद टीम इंडिया ने दिग्गज को नमन किया। खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम में पहुंचने के बाद श्रीजेश ने अपना डांस कौशल दिखाया और टीम इंडिया वहां जश्न मनाती रही।

श्रीजेश के डांस मूव्स वायरल

श्रीजेश के डांस मूव्स का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा। उनके साथ टीम के बाकि खिलाड़ियों ने भी जमकर ठुमके लगाए। पदक जीतने के बाद भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि टीम देश और श्रीजेश के लिए कांस्य पदक जीतकर रोमांचित है। उन्होंने कहा - 'ओलंपिक मंच के लिए हमें लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है, लेकिन हमारी मानसिकता यहां आकर जीतने के लिए खेलने की होती है। कभी-कभी परिणाम हमारे पक्ष में नहीं होता, लेकिन यह नियति होती है। हमारा सपना स्वर्ण पदक जीतना था और हमसे बहुत उम्मीदें थीं। मैं उन उम्मीदों पर खरा न उतरने के लिए माफी चाहता हूं, लेकिन यह पदक हमारे लिए सब कुछ है। भारत के लिए लगातार दो कांस्य पदक जीतना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।'

End Of Feed