होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कप्तान हरमनप्रीत ने भरी हुंकार

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा है कि वह इस बार भी जीत के साथ एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज करन चाहेंगे जिससे कि अगले ओलंपिक चक्र की शानदार शुरुआत हो।

sports news, sports news hindi, khel samachar, (8)sports news, sports news hindi, khel samachar, (8)sports news, sports news hindi, khel samachar, (8)

हरमनप्रीत सिंह (साभार-Twitter)

हॉकी पुरुष एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मंच तैयार है, जो रविवार को मोकी हॉकी ट्रेनिंग बेस पर शुरू होगी। ये वेन्यू चीन के इनर मंगोलिया के हुलुनबुइर में नीरजी बांध के ऊपर स्थित है। मौजूदा ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत खिताब बचाने के लिए प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा जबकि मेजबान चीन, जापान, पाकिस्तान, कोरिया और मलेशिया इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद के साथ विरोधियों को कड़ी टक्कर देने के लिए बेताब हैं।

पिछले साल भारत ने घरेलू मैदान पर खिताब जीता था, जिससे वह टूर्नामेंट के इतिहास में चार खिताब जीतने वाली एकमात्र टीम बन गई। टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह इस साल भी महाद्वीपीय चैंपियनशिप में भारत के दबदबे को जारी रखने के लिए उत्सुक हैं।

उन्होंने कहा, "पिछले साल एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी ने हमें एशियाई खेलों में जाने के लिए सही गति दी और इसके बाद ओलंपिक खेलों में भी हमें इससे काफी मदद मिली। इस बार भी हम इस टूर्नामेंट को जीतकर नए ओलंपिक चक्र की शानदार शुरुआत करना चाहते हैं।"

End Of Feed