बैग उठाइए और चुप-चाप हिंदुस्तान वापस आ जाइए, विनेश मसले पर ओलंपियन विजेंदर सिंह का बड़ा बयान(वीडियो)

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट के मुद्दे पर 3 बार के ओलंपियन बॉक्सर विजेंदर सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि इस तरह से किसी एथलीट के साथ कभी कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अगर भारत की नहीं सुनी जा रही है तो उसे ओलंपिक का बहिष्कार कर देना चाहिए।

विजेंदर सिंह (साभार-X)

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार तक रेसलिंग में इतिहास रच चुकी विनेश फोगाट को लेकर बुधवार सुबह आई खबर ने करोड़ों देशवासियों का दिल तोड़ दिया। क्या क्रिकेटर और क्या आम आदमी पूरा देश इस घटना से निराश है और उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि अब रेसलिंग में मेडल नहीं मिलेगा। इस पूरे मसले पर पूर्व ओलंपियन विजेंदर सिंह ने बड़ा बयान दिया है।

वजन को लेकर विजेंदर सिंह का बयान

विनेश को अयोग्य घोषित करने का जो कारण सामने आ रहा है उसके तहत वह निर्धारित 50 किलोग्राम से 100 ग्राम अधिक थी। इस पर विजेंदर सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं होता है कि आपको 100 ग्राम भार के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाए। उन्होंने कहा 'मैंने 3 ओलंपिक खेला है आज तक न कभी ऐसा देखा और न कभी ऐसा सुना। मैंने रेसलर फ्रैंड से बात की, उन्होंने बताया है कि ऐसे तो नहीं होता कि 100 ग्राम के लिए आपको निकाल दिया जाए।

दो वेट मशीन होती है

विजेंदर सिंह ने आगे कहा कि जिन्हें नहीं पता उन्हें मैं बता दूं कि वहां दो वेट मशीन होती है। पहला ट्रायल वेट होता है जिसमें आप चेक करते हैं कितना वेट है। उसके बाद फाइनल वेट के लिए जाते हैं। अगर वेट ज्यादा हो तो उसे 30 मिनट का मौका मिलता है फिर उसका दोबारा वेट हो जाता है ये कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन इस पर उसे अयोग्य कर देना यह बहुत हार्ड है। मुझे नहीं पता इस तरह का बर्ताव क्यों किया गया।

End Of Feed