वो यादगार पलः जब कोलकाता आए थे 'ब्लैक पर्ल' पेले, जानिए उस दिन क्या-क्या गजब हुआ था

When Pele visited Kolkata: साल 1977 में जब पेले कोलकाता आए थे तब उनको लेकर जो दीवानगी देखी गई थी, वैसी दीवानगी उन दिनों किसी क्रिकेटर को लेकर भी नहीं थी। ब्राजील के वो महान दिग्गज अब हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उस दिन जो कुछ कोलकाता में हुआ वो अब भी यादगार है।

pele_AP

पेले के निधन के बाद मुंबई में फैंस (AP)

तस्वीर साभार : भाषा

ऋषिकेश मुखर्जी की क्लासिक कॉमेडी ‘गोलमाल’ में उत्पल दत्त इंटरव्यू में अमोल पालेकर से ‘ब्लैक पर्ल’ पेले के बारे में पूछते हैं तो उनका जवाब होता है कि सुना है कलकत्ता (कोलकाता) में करीब 30-40 हजार पागल उनके दर्शन करने आधी रात को दमदम हवाई अड्डे पहुंच गए थे। यह एक बानगी थी फुटबॉल के जादूगर पेले को लेकर फुटबॉलप्रेमियों की दीवानगी की । बात 1977 की है जब पेले पहली बार कोलकाता आए थे और पूरा शहर उनके रंग में रंग गया था।

डिएगो माराडोना के ‘ खुदा के हाथ ’ और लियोनेल मेस्सी की विश्व कप जीतने की अधूरी ख्वाहिश पूरी होने से बरसों पहले ब्राजील के इस धुरंधर ने बंगाल को इस खूबसूरत खेल का दीवाना बना रखा था । खचाखच भरे ईडन गार्डंस पर 24 सितंबर 1977 को न्यूयॉर्क कोस्मोस के लिये मोहन बागान के खिलाफ खेलने वाले तीन बार के विश्व कप विजेता पेले क्लब के खिलाड़ियों के हुनर के कायल हो गए थे ।

ईस्ट बंगाल के बढते दबदबे से चिंतित मोहन बागान ने फुटबॉल के इस किंग को गोल नहीं करने दिया और लगभग 2 . 1 से मैच जीत ही लिया था लेकिन विवादित पेनल्टी के कारण स्कोर 2-2 से बराबर हो गया। कोच पी के बनर्जी ने गौतम सरकार को पेले को रोके रखने का जिम्मा सौंपा था और अपने ‘ड्रीम मैच’ में सरकार ने कोई कसर नहीं रख छोड़ी।

मोहन बागान ने शाम को पेले का सम्मान समारोह रखा जहां उन्हें हीरे की अंगूठी दी जानी थी लेकिन ‘ब्लैक पर्ल’ की रूचि खिलाड़ियों से मिलने में ज्यादा थी।गोलकीपर शिवाजी बनर्जी सबसे पहले उनसे मिले । जब छठे खिलाड़ी के नाम की घोषणा हुई तो कई लोगों से घिरे पेले बैरीकेड के बाहर आये और उस खिलाड़ी को गले लगा लिया।

सरकार ने 45 बरस बाद भी उन यादों को ताजा रखा है । उन्होंने कहा ,‘‘ तुम 14 नंबर की जर्सी वाले हो जिसने मुझे गोल नहीं करने दिया । मैं स्तब्ध रह गया ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ चुन्नीदा (चुन्नी गोस्वामी) भी मेरे पास खड़े थे जिन्होंने यह सुना । उन्होंने मुझसे कहा कि गौतम अब फुटबॉल खेलना छोड़ दो । अब यह तारीफ सुनने के बाद क्या हासिल करना बचा है । यह मेरे कैरियर की सबसे बड़ी उपलब्धि थी । वाकई ।’’

यह मैच कोलकाता मैदान के मशहूर फुटबॉल प्रशासक धिरेन डे के प्रयासों का नतीजा था जो उस समय मोहन बागान के महासचिव थे। सरकार ने कहा ,‘‘ मैं विश्वास ही नहीं कर पाया जब धिरेन दा ने हमसे कहा कि पेले हमारे खिलाफ खेलेंगे । हमने कहा कि झूठ मत बोलो लेकिन बाद में पता चला कि यह सही में होने जा रहा है । हमारी रातों की नींद ही उड़ गई।’

तीन हफ्ते पहले ही से तैयारियां शुरू हो गई थी । उस मैच में पहला गोल करने वाले श्याम थापा ने कहा ,‘‘ पेले के खिलाफ खेलने के लिये ही मैं ईस्ट बंगाल से मोहन बागान में आया । इस मैच ने हमारे क्लब की तकदीर बदल दी ।’’ मोहन बागान ने इस मैच के चार दिन बाद आईएफए शील्ड फाइनल में ईस्ट बंगाल को हराया । इसके बाद रोवर्स कप और डूरंड कप भी जीता।

सात साल पहले पेले दुर्गापूजा के दौरान फिर बंगाल आये लेकिन इस बार उनके हाथ में छड़ी थी । बढती उम्र के बावजूद उनकी दीवानगी जस की तस थी और उनके मुरीदों में ‘प्रिंस आफ कोलकाता’ सौरव गांगुली भी शामिल थे । गांगुली ने नेताजी इंडोर स्टेडियम पर पेले के स्वागत समारोह में कहा था ,‘‘ मैने तीन विश्व कप खेले हैं और विजेता तथा उपविजेता होने में काफी फर्क होता है । तीन विश्व कप और गोल्डन बूट जीतना बहुत बड़ी बात है ।’’

पेले ने कहा था ,‘‘मैने भारत आने का न्योता स्वीकार किया क्योंकि मुझे यहां के लोग बहुत पसंद है ।’’ उन्होंने जाते हुए यह भी कहा था ,‘‘ अगर मैं किसी तरह से मदद कर सकूं तो फिर आऊंगा।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 लखनऊ सुपर जायंट्स फुल स्क्वाड LSG Players List आईपीएल नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स की दमदार प्लेयर्स लिस्ट देखें यहां

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, लखनऊ सुपर जायंट्स फुल स्क्वाड, LSG Players List: आईपीएल नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स की दमदार प्लेयर्स लिस्ट, देखें यहां

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 आरसीबी फुल स्क्वाड RCB Team Players List आईपीएल 2025 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ऐसी ही पूरी टीम

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, आरसीबी फुल स्क्वाड, RCB Team Players List: आईपीएल 2025 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ऐसी ही पूरी टीम

IPL 2025 Mega Auction 234 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले प्लेयर के लिए दिल्ली ने किया आरटीएम कार्ड का उपयोग

IPL 2025 Mega Auction: 234 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले प्लेयर के लिए दिल्ली ने किया आरटीएम कार्ड का उपयोग

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 चेन्नई सुपर किंग्स फुल स्क्वाड CSK Players List डेवॉन कॉन्वे की हुई घर वापसी यहां देखिए प्लेयर्स की पूरी लिस्ट

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, चेन्नई सुपर किंग्स फुल स्क्वाड, CSK Players List: डेवॉन कॉन्वे की हुई घर वापसी, यहां देखिए प्लेयर्स की पूरी लिस्ट

FIP Promotion India Padel Open Mens Final अलसीना और रोस की जोड़ी ने मेन्स फाइनल जीता बेनेट यूनिवर्सिटी में इंडिया पैडल ओपन के चैंपियन बने

FIP Promotion India Padel Open Men's Final: अलसीना और रोस की जोड़ी ने मेन्स फाइनल जीता, बेनेट यूनिवर्सिटी में इंडिया पैडल ओपन के चैंपियन बने

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited