कौन है महान टेनिस स्टार रोजर फेडरर की पत्नी, जानिए क्यों हैं वो खास

Roger Federer wife Mirka Federer: महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर की पत्नी कौन हैं और उनकी जिंदगी में क्यों फैंस की दिलचस्पी रहती है। आइए जानते हैं मिरका फेडरर के बारे में सब कुछ।

रोजर फेडरर अपनी पत्नी मिरका के साथ

टेनिस जगत में अगर किसी एक खिलाड़ी नेे अपना दबदबा सबसे ज्यादा दिखाया और प्रभाव छोड़ा है, तो वो हैं स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर। टेनिस जगत के इस सबसे अमीर व सफल खिलाड़ी की जिंदगी के सभी पलों पर फैंस की नजरें रहती हैं और वे उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी के बारे में भी जानना चाहते हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं उनकी पत्नी मिरका फेडरर के बारे में।

संबंधित खबरें

चेकोस्लोवाकिया में जन्मी मिरका फेडरर तब अपने परिवार के साथ स्विट्जरलैंड पलायन कर गई थीं जब वो सिर्फ दो साल की थीं। एक बार उनके पिता मिरका को टेनिस दिखाने ले गए और वहां उनकी मुलाकात पूर्व दिग्गज मार्टिना नवरातिलोवा से हुई जिन्होंने कहा कि मिरका को टेनिस में किस्मत आजमानी चाहिए। नवरातिलोवा ने ही मिरका के पहले टेनिस अभ्यास सत्र का इंतजाम किया और उसके बाद सफर बढ़ चला।

संबंधित खबरें

साल 2002 में हॉपमैन कप के दौरान वो और रोजर फेडरर टीम के रूप में खेले। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2001 में आया था जब वो यूएस ओपन के तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहीं। इसके बाद चोट ने उनका करियर बर्बाद किया जिसकी वजह से उनको 2002 में टेनिस को अलविदा कहने पर मजबूर होना पड़ा।

संबंधित खबरें
End Of Feed