FIFA WC opening ceremony: फीफा वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी में नोरा फतेही मचाएंगी धमाल, ये कलाकार भी बांधेंगे समां

FIFA World Cup 2022 Opening Ceremony: कतर 2022 फीफा वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है। फीफा पहली बार वर्ल्ड कप का आयोजन किसी खाड़ी देश में कर रहा है। आइन जानते हैं कि टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी में कौन-कौन परफॉर्म करेगा?

नोरा फतेही और अल बेत स्टेडियम

फुटबॉल फैंस को जिस पल का इंतजार था, वो अब ज्यादा दूर नहीं है। फीफा वर्ल्ड कप 2022 रविवार से कतर में शुरू हो रहा है। फुटबॉल वर्ल्ड कप पहली बार किसी मिडिल ईस्ट देश में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच 20 नवंबर को मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच अल बेत स्टेडियम में होगा। इस भिड़ंत से पहले कई मशहूर कलाकार वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में अपना जलवा बिखेर सकते हैं। बता दें कि अल बेत स्टेडियम की क्षमता 60,000 लोगों की है। यह स्टेडियम नवंबर 2021 में खोला गया था।

संबंधित खबरें

ओपनिंग सेरेमनी में कौन करेगा परफॉर्म?फीफा की ओर से फिलहाल ओपनिंग सेरेमनी के लिए कलाकारों के नामों की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कई मशहूर कलाकार उद्घाटन समारोह में अपना जलवा बिखेरेंगे। आइए जानते हैं कि संभावित लिस्ट में कौन-कौन से आर्टिस्ट हैं।

संबंधित खबरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही ओपनिंग सेरेमनी में धमाल मचाती हुई नजर आ सकती हैं। बताया जा रहा है कि नोरा फीफा विश्व कप 2022 के आधिकारिक साउंडट्रैक पर परफॉर्म करेंगी। बीटीएस के के-पॉप सुपरस्टार किम जोंग-कूक वर्ल्ड कप के उद्घाटन समारोह में परफॉर्म कर सकते हैं। बैंड के ट्वीट के मुताबिक, जोंग-कूक ने विश्व कप साउंडट्रैक में भी योगदान दिया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed