विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित, अब कौन होगा गोल्ड और सिल्वर मेडल विजेता?
आमतौर पर 53 किलोग्राम वर्ग में लड़ती हैं, हालांकि, उन्होंने 50 किलोग्राम वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने के लिए अपना वजन कम किया था। विनेश को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद किसे मिलेगा गोल्ड मेडल, जानिए।
विनेश फोगाट
Vinesh Phogat's Disqualification: पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने की भारत की उम्मीदों को आज करारा झटका लगा। रेस्लर विनेश फोगाट को यूएसए की सारा हिल्डेब्रांट के खिलाफ स्वर्ण पदक मैच से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया है। विनेश ने भारत की ओर से पहली बार कुश्ती के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया था और गोल्ड मेडल से महज एक कदम दूर थीं। लेकिन फाइनल मैच से ऐन पहले भारत और विनेश दोनों के लिए दिल तोड़ने वाली खबर आई।
विनेश फोगाट को फाइनल से पहले पेरिस ओलंपिक से बाहर किया गया, जानिए पूरी वजह
इन खिलाड़ियों को हराया था
विनेश ने अपने पहले मुकाबले में वर्ल्ड नंबर 1 और 4 बार की ओलंपिक चैंपियन जापान की युई सुसाकी को हराया और फिर यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी। इसके बाद उन्होंने सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को हराकर कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया था। विनेश स्वर्ण पदक जीतने की प्रबल दावेदार थीं लेकिन मुकाबले से ऐन पहले उनका वजन लगभग 100 ग्राम अधिक पाया गया। विनेश और कोच ने वजन कम करने की हर संभव कोशिश की लेकिन यह संभव नहीं हो सका।
विनेश के अयोग्य होने के बाद कौन जीतेगा गोल्ड मेडल?विनेश आमतौर पर 53 किलोग्राम वर्ग में लड़ती हैं, हालांकि, उन्होंने 50 किलोग्राम वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने के लिए अपना वजन कम किया था। चूंकि विनेश को उसके मुकाबले से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। अब विनेश की जगह क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज फाइनल में उतरेंगी, जिन्हें विनेश फोगट ने मात दी थी। विनेश, गुजमैन को 5-0 से हराकर फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला भारतीय पहलवान बनीं थीं। आयोजकों ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि विनेश दूसरे दिन वजन में विफल रहीं। अंतरराष्ट्रीय कुश्ती नियमों के अनुच्छेद 11 के अनुसार, विनेश की जगह सेमीफाइनल में उनसे हारने वाली पहलवान को उतारा जाएगा। इसलिए गुजमैन लोपेज फाइनल में उतरेंगी।
आईओए ने की पुष्टि
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने आधिकारिक बयान के जरिए अयोग्यता की पुष्टि की। आईओए ने कहा, यह दुख की बात है कि भारतीय दल ने महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित करने की खबर साझा की है। रात भर टीम के सर्वोत्तम कोशिशों के बावजूद आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था। इस समय आगे कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय टीम आपसे विनेश की गोपनीयता का सम्मान करने का अनुरोध करती है।
कड़ी मेहनत गई बेकार बता दें कि विनेश ने अपना वजन वांछित श्रेणी में रखने के लिए अविश्वसनीय रूप से कड़ी मेहनत की थी लेकिन वह ऐतिहासिक स्वर्ण पदक से एक कदम दूर रह गईं। अब उन्हें ओलंपिक पदक के बिना ही घर लौटना होगा जो महीनों की कड़ी मेहनत के बाद उनके लिए बेहद असहनीय होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: कल सजेगी खिलाड़ियों की मंडी, दांव पर होगी इन बड़े खिलाड़ियों की किस्मत
IND vs AUS 1st Test , भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच लाइव स्कोर: दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत ने बनाई 218 रनों की बढ़त
FIP Promotion India Padel Open: हामी गोलेस्तान-आर्या रोगानी की जोड़ी अंतिम-4 में जगह बनाने में सफल हुई
FIP Promotion India Padel Open: अलसीना-रोस की जोड़ी ने टॉप वरीय जोड़ी को चौंकाया, शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचे
IND vs AUS: बुमराह ने पर्थ में खोला पंजा, तोड़ दिया इस भारतीय दिग्गज का रिकॉर्ड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited