विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित, अब कौन होगा गोल्ड और सिल्वर मेडल विजेता?

आमतौर पर 53 किलोग्राम वर्ग में लड़ती हैं, हालांकि, उन्होंने 50 किलोग्राम वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने के लिए अपना वजन कम किया था। विनेश को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद किसे मिलेगा गोल्ड मेडल, जानिए।

विनेश फोगाट

Vinesh Phogat's Disqualification: पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने की भारत की उम्मीदों को आज करारा झटका लगा। रेस्लर विनेश फोगाट को यूएसए की सारा हिल्डेब्रांट के खिलाफ स्वर्ण पदक मैच से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया है। विनेश ने भारत की ओर से पहली बार कुश्ती के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया था और गोल्ड मेडल से महज एक कदम दूर थीं। लेकिन फाइनल मैच से ऐन पहले भारत और विनेश दोनों के लिए दिल तोड़ने वाली खबर आई।

इन खिलाड़ियों को हराया था

विनेश ने अपने पहले मुकाबले में वर्ल्ड नंबर 1 और 4 बार की ओलंपिक चैंपियन जापान की युई सुसाकी को हराया और फिर यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी। इसके बाद उन्होंने सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को हराकर कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया था। विनेश स्वर्ण पदक जीतने की प्रबल दावेदार थीं लेकिन मुकाबले से ऐन पहले उनका वजन लगभग 100 ग्राम अधिक पाया गया। विनेश और कोच ने वजन कम करने की हर संभव कोशिश की लेकिन यह संभव नहीं हो सका।

विनेश के अयोग्य होने के बाद कौन जीतेगा गोल्ड मेडल?विनेश आमतौर पर 53 किलोग्राम वर्ग में लड़ती हैं, हालांकि, उन्होंने 50 किलोग्राम वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने के लिए अपना वजन कम किया था। चूंकि विनेश को उसके मुकाबले से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। अब विनेश की जगह क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज फाइनल में उतरेंगी, जिन्हें विनेश फोगट ने मात दी थी। विनेश, गुजमैन को 5-0 से हराकर फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला भारतीय पहलवान बनीं थीं। आयोजकों ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि विनेश दूसरे दिन वजन में विफल रहीं। अंतरराष्ट्रीय कुश्ती नियमों के अनुच्छेद 11 के अनुसार, विनेश की जगह सेमीफाइनल में उनसे हारने वाली पहलवान को उतारा जाएगा। इसलिए गुजमैन लोपेज फाइनल में उतरेंगी।

आईओए ने की पुष्टि

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने आधिकारिक बयान के जरिए अयोग्यता की पुष्टि की। आईओए ने कहा, यह दुख की बात है कि भारतीय दल ने महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित करने की खबर साझा की है। रात भर टीम के सर्वोत्तम कोशिशों के बावजूद आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था। इस समय आगे कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय टीम आपसे विनेश की गोपनीयता का सम्मान करने का अनुरोध करती है।

End Of Feed