Vinesh Phogat Verdict: विनेश फोगाट की अपील क्यों की गई खारिज? कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ने बताई बड़ी वजह

Vinesh Phogat Verdict: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में 100 ग्राम के चलते डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। उनकी अपील भी कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ने खारिज कर दी थी। अब इस बर सीएएस ने एक विस्तृत जानकारी साझा की है। उन्होंने फोगाट की अपील खारिज करने के पीछे की वजह बताई है।

Vinesh Phogat Verdict: पेरिस ओलंपिक में फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ पहलवान विनेश फोगाट की अपील खारिज करने की वजह बताते हुए खेल पंचाट (Court of Arbitration) ने कहा कि खिलाड़ियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अपने वजन की सीमा के अंदर रहें और इस तरह के मामले में किसी भी परिस्थिति में कोई अपवाद प्रदान नहीं किया जा सकता है।
सीएएस के तदर्थ पैनल ने 14 अगस्त को 100 ग्राम अधिक वजन के कारण फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ उनकी अपील को खारिज कर दिया था, इस फैसले पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।सीएएस ने सोमवार को एक विस्तृत निर्णय प्रकाशित किया, जिसमें बताया गया कि विनेश की अपील क्यों खारिज कर दी गई।

वजन सही रखना खिलाड़ियों की जिम्मेदारी

खेल पंचाट के मुताबिक - 'खिलाड़ी के लिए समस्या यह है कि वजन सीमा के संबंध में नियम स्पष्ट हैं और सभी प्रतिभागियों के लिए समान हैं। इसके लिए (ऊपरी सीमा) कोई छूट प्रदान नहीं की गई है। यह स्पष्ट रूप से खिलाड़ी की जिम्मेदारी है कि वह उस सीमा से नीचे रहे।इसमें कोई विवाद नहीं है कि आवेदक का वजन सीमा से अधिक था। उसका मामला यह है कि उसका वजन मात्र 100 ग्राम अधिक था और इसकी छूट मिलनी चाहिये क्योंकि ऐसा पानी पीने और विशेष रूप से मासिक धर्म से पहले के चरण के दौरान हो जाता है।'विनेश को महिलाओं के 50 किग्रा फ्रीस्टाइल फाइनल की सुबह अयोग्य घोषित कर दिया गया था।
End Of Feed