Wimbledon Prize Money: विंबलडन की ईनामी राशि में हुई भारी बढ़ोतरी, हारने वाले भी होंगे मालामाल

Wimbledon Prize Money hike: साल के तीसरे और सबसे प्रतिष्ठित ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन चैंपियनशिप की ईनामी राशि में भारी बढ़ोतरी की गई है। अब एकल वर्ग के विजेता खिलाड़ी को करीब 30 लाख डॉलर दिए जाएंगे। यही नहीं, चैंपियनशिप में हारने वाले खिलाड़ी भी मालामाल होंगे।

Wimbledon Prize Money increased

विंबलडन की प्राइज मनी में इजाफा (Wimbledon)

तस्वीर साभार : भाषा

इस साल विम्बलडन की कुल ईनामी राशि में 11 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और एकल वर्ग में हर विजेता को करीब 23 लाख पाउंड (30 लाख डॉलर)दिये जायेंगे।

विम्बलडन की कुल ईनामी राशि चार करोड़ 47 लाख पाउंड (पांच करोड 65 लाख डॉलर) होगी । आल इंग्लैंड क्लब ने बुधवार को इसकी घोषणा की । यह 2019 की तुलना में 17 . 1 प्रतिशत अधिक है ।

एकल विजेता के लिये पुरस्कार राशि 2019 के समान हो गई है । वर्ष 2021 में यह गिरकर 17 लाख पाउंड हो गई थी । वहीं 2020 में टूर्नामेंट कोरोना महामारी के कारण रद्द हो गया था और पिछले साल ईनाम 20 लाख डॉलर था। पहले दौर में हारने वाले को 69500 डॉलर मिलेंगे जो पिछले साल से दस प्रतिशत अधिक है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited