Wimbledon 2023: 24वीं बार विम्बलडन में शिरकत करेंगी वीनस विलियम्स, इस खिलाड़ी से होगी पहली भिड़ंत

पांच बार की विंबलडन चैंपियन रिकॉर्ड 24वीं बार टूर्नामेंट में शिरकत करने जा रही हैं। उनका महिला एकल वर्ग में पहला मुकाबला एलिना स्वितोलिना से होगा।

Venus Williams

वीनस विलियम्स (साभार WTA)

तस्वीर साभार : भाषा

विम्बलडन (इंग्लैंड): पांच बार की विम्बलडन चैम्पियन वीनस विलियम्स 24वीं बार यहां टेनिस ग्रैडंस्लैम टूर्नामेंट में खेलने उतरेंगी जिसमें वह अपना अभियान एलिना स्वितोलिना के खिलाफ शुरू करेंगी जो 2019 के सेमीफाइनल में पहुंची थीं। शुक्रवार को निकाले गये विम्बलडन ड्रा में दो बार यहां खिताब जीत चुके एंडी मरे पहले दौर के मैच में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाले रेयान पेनिस्टन से भिड़ेगे जो ब्रिटेन के खिलाड़ियों के बीच मुकाबला होगा।

43 साल की उम्र में कर रही हैं शिरकत

वीनस (43 वर्ष) ने इस सत्र में केवल पांच मैच खेले हैं और अप्रैल में टूर में वापसी करने वाली स्वितोलिना दोनों को ऑल इग्लैंड क्लब ने वाइल्ड कार्ड दिया है। इस मैच की विजेता खिलाड़ी दूसरे दौर में 28वीं वरीय एलिसे मर्टन्स और इसके बाद सातवें नंबर की अमेरिकी खिलाड़ी कोको गॉफ से भिड़ सकती हैं। गॉफ ने 2019 में विम्बलडन में वीनस को हराकर अपना ग्रैंडस्लैम करियर शुरू किया था, तब वह महज 15 वर्ष की थी।

पांच बार जीत चुकी हैं खिताब

वीनस 2000, 2001, 2005, 2007 और 2008 की विम्बलडन विजेता हैं और दो बार अमेरिकी ओपन ग्रैंडस्लैम जीत चुकी हैं। मर्रे और पेनिस्टन के बीच मैच के विजेता की भिड़ंत पांचवें वरीय स्टेफानोस सिटसिपास या 2020 अमेरिकी ओपन चैम्पियन डोमिनिक थिएम से होगी। साल का तीसरा ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट सोमवार (तीन जुलाई) से शुरू होगा जिसमें दूसरे वरीय नोवाक जोकोविच लगातार पांचवीं और कुल आठवीं चैम्पियनशिप जीतने के लिए पदार्पण कर रहे अर्जेंटीना के पेड्रो काचिन (67वीं रैंकिंग) के खिलाफ मैच से शुरूआत करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited