Wimbledon 2023: 24वीं बार विम्बलडन में शिरकत करेंगी वीनस विलियम्स, इस खिलाड़ी से होगी पहली भिड़ंत

पांच बार की विंबलडन चैंपियन रिकॉर्ड 24वीं बार टूर्नामेंट में शिरकत करने जा रही हैं। उनका महिला एकल वर्ग में पहला मुकाबला एलिना स्वितोलिना से होगा।

वीनस विलियम्स (साभार WTA)

विम्बलडन (इंग्लैंड): पांच बार की विम्बलडन चैम्पियन वीनस विलियम्स 24वीं बार यहां टेनिस ग्रैडंस्लैम टूर्नामेंट में खेलने उतरेंगी जिसमें वह अपना अभियान एलिना स्वितोलिना के खिलाफ शुरू करेंगी जो 2019 के सेमीफाइनल में पहुंची थीं। शुक्रवार को निकाले गये विम्बलडन ड्रा में दो बार यहां खिताब जीत चुके एंडी मरे पहले दौर के मैच में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाले रेयान पेनिस्टन से भिड़ेगे जो ब्रिटेन के खिलाड़ियों के बीच मुकाबला होगा।

संबंधित खबरें

43 साल की उम्र में कर रही हैं शिरकत

संबंधित खबरें

वीनस (43 वर्ष) ने इस सत्र में केवल पांच मैच खेले हैं और अप्रैल में टूर में वापसी करने वाली स्वितोलिना दोनों को ऑल इग्लैंड क्लब ने वाइल्ड कार्ड दिया है। इस मैच की विजेता खिलाड़ी दूसरे दौर में 28वीं वरीय एलिसे मर्टन्स और इसके बाद सातवें नंबर की अमेरिकी खिलाड़ी कोको गॉफ से भिड़ सकती हैं। गॉफ ने 2019 में विम्बलडन में वीनस को हराकर अपना ग्रैंडस्लैम करियर शुरू किया था, तब वह महज 15 वर्ष की थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed