Wimbledon 2024: कार्लोस अल्कारेज लगातार दूसरी बार बने विंबलडन चैंपियन, फाइनल में नोवाक जोकोविच को दी मात

कार्लोस अल्कारेज ने सात बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच को विंबलडन 2024 के फाइनल में लगातार तीन सेट में मात देकर लगातार दूसरी बार विंबलडन का पुरुष एकल खिताब अपने नाम कर लिया।

कार्लोस अल्कारेज

मुख्य बातें
  • कार्लोस अल्कारेज ने जाता विंबलडन 2024 का पुरुष एकल खिताब
  • नोवाक जोकोविच को दी लगातार तीन सेट में मात
  • 21 साल की उम्र में जीता चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब

लंदन: स्पेन के युवा टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज ने सात बार के विंबलडन चैंपियन नोवाक जोकोविच को खिताबी मुकाबले में मात देकर विंबलडन 2024 का पुरुष एकल खिताब अपने नाम कर लिया है। डिफेंडिंग चैंपियन अल्कारेज ने जोकोविच को कोई मौका नहीं दिया और लगातार तीन सेट में 6-2, 6-2, 7-6( 7-4)से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया। दुनिया के नंबर तीन प्लेयर अल्कारेज ने पहले दो सेट बेहद आसानी से अपने नाम कर लिए। तीसरे सेट में जोकोविच ने वापसी की कोशिश की और मैच को 6-6 की बराबरी के बाद टाई ब्रेकर तक ले गए। लेकिन अंत में जीत अल्कारेज के हाथ लगी। साल 2023 के फाइनल में भी अल्कारेज ने फाइनल में जोकोविच को मात दी थी। ओपन इरा में अपना विंबलडन खिताब बचाने वाले अल्कारेज नौवें खिलाड़ी बने हैं।

पिछली बार फाइनल में जोकोविच को मात देने के लिए पांच सेट तक चले मुकाबले में चार घंटे से ज्यादा वक्त तक पसीना बहाया था। लेकिन इस बार 2 घंटे 27 मिनट में ही खिताब अपने नाम कर लिया। दसवीं बार विंबलडन फाइनल में पहुंचे जोकोविच को तीसरी बार हार का मुंह देखना पड़ा है।

लगातार दूसरी बार जीता विंबलडन खिताब

21 वर्षीय अल्कारेज के करियर का यह चौथा और साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। अल्कारेज ओपन इरा में एक ही साल में फ्रेंच ओपन के बाद विंबलडन का खिताब अपने नाम करने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने नोवाक जोकोविच, रोजर फेडरर, राफेल नडाल,ब्रोजेन बर्गर और रॉड लावेर जैसे दिग्गजों वाले स्पेशल क्लब में खिताबी जीत के साथ एंट्री कर ली है।

End Of Feed