Women's World Boxing Championship 2023: लवलीना, निखत, नीतू और स्वीटी ने जड़ा सिल्वर पंच, अब गोल्ड की है आस
भारत की चार मुक्केबाजों ने नई दिल्ली में चल रही महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर भारत के लिए चार सिल्वर मेडल पक्के कर दिए हैं। अब प्रशंसकों को उनके गोल्डन पंच का इंतजार है।
विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जीत के बाद खुशी का इजहार करती नीतू, निखत, स्वीटी और लवलीना
नई दिल्ली: भारतीय मुक्केबाज निखत जरीन (50 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा), नीतू गघांस (48 किग्रा) और स्वीटी बूरा (81 किग्रा) की चौकड़ी ने गुरूवार को नई दिल्ली में घरेलू दर्शकों के सामने शानदार जीत दर्ज करके महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया। इसके साथ ही भारत के कम के कम चार रजत पदक चैंपियनशिप में पक्के हो गए हैं।
जड़ा सिल्वर मेडलों का चौका
निखत जरीन ने जहां रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता कोलंबिया की इंग्रिट वालेंसिया को 5-0 से शिकस्त दी तो वहीं नीतू ने कजाखस्तान की अलुआ बाल्कीबेकोवा पर 5-2 से जीत हासिल की। वहीं दो बार की कांस्य पदक विजेता लवलीना ने चीन की लि कियान पर 4-1 की जीत दर्ज करके पहली बार विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनायी। वहीं स्वीटी ने ऑस्ट्रेलिया की सुए एम्मान ग्रीनट्री पर 4-3 से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। लवलीना फाइनल में रविवार को ऑस्ट्रेलिया की कैटलीन पार्क के सामने होंगे जबकि स्वीटी की भिड़ंत चीन की वांग लिना से होगी।
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता को निखत ने दी मात
निखत (52 किग्रा वर्ग की मौजूदा चैम्पियन) इस प्रतियोगिता में 50 किग्रा वजन वर्ग में हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने अपनी फुर्ती और रणनीतिक दक्षता से वालेंसिया को पराजित किया और अपने खिताब के बचाव की ओर कदम बढ़ाना जारी रखा। टोक्यो ओलंपिक में भारत की महान मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को पराजित करने वाली वालेंसिया के खिलाफ निकहत पूरी तैयारी से रिंग में उतरी थीं। निकहत ने पहले दो राउंड में आक्रमण किया और फिर उन्होंने बेहतरीन डिफेंस किया। सर्वसम्मत फैसले से मिली जीत निकहत के कौशल और शारीरिक फिटनेस को दर्शाती है और तेलगांना की इस मुक्केबाज को फाइनल में पहुंचने के लिये पांच मुकाबले लड़ने पड़े।
दक्ष मुक्केबाजों के खिलाफ करती हूं अच्छा प्रदर्शन: निखत
फाइनल में प्रवेश करने के बाद निखत ने कहा,'आज का मुकाबला सर्वश्रेष्ठ रहा। मुझे लगता है कि जब मैं तकनीकी रूप से दक्ष मुक्केबाज से भिड़ती हूं तो बेहतर करती हूं। मैं पहले भी उसके खिलाफ खेली हूं और वह काफी अनुभवी मुक्केबाज हैं।'अब स्वर्ण पदक के लिए निकहत का सामना वियतनाम की दो बार की एशियाई चैम्पियन मुक्केबाज एनगुएन थि ताम से होगा।
नीतू और बाल्कीबेकोवा के बीच हुई कड़ी टक्कर
इससे पहले नीतू और बाल्कीबेकोवा के बीच मुकाबला पिछले साल के क्वार्टरफाइनल जैसा ही था। इसमें राष्ट्रमंडल खेलों की चैम्पियन नीतू और बाल्कीबेकोवा ने पहले दौर में एक दूसरे पर जमकर मुक्के जड़े। हालांकि कजाखस्तान की मुक्केबाज ज्यादा हावी रहीं जिससे पहला राउंड 3-2 से उनके नाम रहा। दूसरे राउंड में हालांकि नीतू ने मजबूत वापसी करते हुए दमदार ‘हुक्स’ और ‘जैब्स’ जड़े। दोनों मुक्केबाज एक दूसरे को जकड़ने की कोशिश करती रहीं लेकिन नीतू इस राउंड को अपने नाम करने में सफल रही। अगले तीन मिनट काफी तनावपूर्ण रहे जिसमें नीतू ने पिछले चरण की रजत पदक विजेता बाल्कीबेकोवा से बेहतर प्रदर्शन किया जिससे मुकाबले का ‘रिव्यू’ किया गया और उन्हें विजेता घोषित किया गया।
नीतू की मंगोलियाई मुक्केबाज से होगी गोल्ड के लिए जंग
नीतू इस्तांबुल में इस मुक्केबाज से पिछली भिड़ंत में हार गयी थीं। उन्होंने कहा, 'मैं पिछली बार दूर से खेली थी इसलिये मैं उबर नहीं सकी। इस बार मैं काफी करीब से खेली। मैंने अब काफी सुधार किया है जो दिख रहा है। पहले मैं दूर से जवाबी हमले करती थी लेकिन अब मैं परिस्थितियों के अनुसार खेल सकती हूं।'नीतू का सामना अब शनिवार को एशियाई चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता मंगोलिया की लुतसाईखान अल्टांटसेतसेग से होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited