Women's World Boxing Championship 2023: लवलीना, निखत, नीतू और स्वीटी ने जड़ा सिल्वर पंच, अब गोल्ड की है आस

भारत की चार मुक्केबाजों ने नई दिल्ली में चल रही महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर भारत के लिए चार सिल्वर मेडल पक्के कर दिए हैं। अब प्रशंसकों को उनके गोल्डन पंच का इंतजार है।

विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जीत के बाद खुशी का इजहार करती नीतू, निखत, स्वीटी और लवलीना

नई दिल्ली: भारतीय मुक्केबाज निखत जरीन (50 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा), नीतू गघांस (48 किग्रा) और स्वीटी बूरा (81 किग्रा) की चौकड़ी ने गुरूवार को नई दिल्ली में घरेलू दर्शकों के सामने शानदार जीत दर्ज करके महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया। इसके साथ ही भारत के कम के कम चार रजत पदक चैंपियनशिप में पक्के हो गए हैं।

संबंधित खबरें

जड़ा सिल्वर मेडलों का चौका

संबंधित खबरें

निखत जरीन ने जहां रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता कोलंबिया की इंग्रिट वालेंसिया को 5-0 से शिकस्त दी तो वहीं नीतू ने कजाखस्तान की अलुआ बाल्कीबेकोवा पर 5-2 से जीत हासिल की। वहीं दो बार की कांस्य पदक विजेता लवलीना ने चीन की लि कियान पर 4-1 की जीत दर्ज करके पहली बार विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनायी। वहीं स्वीटी ने ऑस्ट्रेलिया की सुए एम्मान ग्रीनट्री पर 4-3 से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। लवलीना फाइनल में रविवार को ऑस्ट्रेलिया की कैटलीन पार्क के सामने होंगे जबकि स्वीटी की भिड़ंत चीन की वांग लिना से होगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed