Women's World Boxing Championship 2023: 22 साल की नीतू गंघास ने रचा इतिहास बनीं बॉक्सिंग में वर्ल्ड चैंपियन
भारत की 22 वर्षीय युवा महिला मुक्केबाज नीतू गंघास ने नई दिल्ली में आयोजित विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।
नीतू गंघास
नई दिल्ली: भारत की 22 वर्षीय युवा महिला मुक्केबाज नीतू गंघास ने नई दिल्ली में आयोजित विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया है। विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 48 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में नीतू ने मंगोलिया की लुस्ताईखान अल्तानसेत्सेग को 5-0 मात देकर वर्ल्ड चैंपियन का खिताब हासिल किया।
राष्ट्रमंडल चैंपियन अब बनीं वर्ल्ड चैंपियन
राष्ट्रमंडल खेलों की गोल्ड मेडल विजेता नीतू अब वर्ल्ड चैंपियन बन गई हैं। वो ये उपलब्धि हासिल करने वाली भारत की पांचवीं महिला मुक्केबाज हैं। उनसे पहले इससे पहले नीतू ने सेमीफाइनल में कजाखस्तान की अलुआ बाल्कीबेकोवा पर 5-2 से पटखनी देकर फाइनल में पहुंची थीं।
बॉक्सिंग में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली छठी भारतीय महिला
नीतू गंघास अब एमसी मैरी कॉम, सरिता देवी, जेनी आरएल, लेख केसी और निख़त जरीन सहित विश्व चैंपियन बनने वाली भारतीय महिला मुक्केबाजों के स्पेशल क्लब में शामिल हो गई हैं। वो विश्व चैंपियन बनने वाली भारत की छठी महिला मुक्केबाज हैं। एमसी मैरीकॉम ने 2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018 में, सरिता देवी (2006), जेनी आर एल (2006), लेखा केसी (2006) और निखत जरीन (2022) अन्य मुक्केबाज हैं जिन्होंने विश्व खिताब जीते हैं। साल 2022 में नीतू ने स्ट्रैंड्जा मेमोरियल में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited