Women's World Boxing Championship: निखत, नीतू और स्वीटी ने भारत के लिए किए तीन पदक पक्के

भारत के लिए नई दिल्ली में आयोजित हो रही विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में निखत जरीन नीतू गंघास और स्वीटी बूरा ने तीनपदक सेमीफाइनल में पहुंचकर पक्के कर दिए हैं।

निखत जरीन(साभार Nikhat Zareen)

नई दिल्ली: मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन निखत जरीन(50 किलो), राष्ट्रमंडल खेलों की चैम्पियन नीतू गंघास (48 किलो) और अनुभवी स्वीटी बूरा (81 किग्रा) ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए दो पदक पक्के कर दिये।

संबंधित खबरें

हरियाणा की 22 वर्ष की नीतू रिंग में उतरने वाली पहली भारतीय रहीं, उन्होंने दूसरे राउंड में आरएससी (रैफरी के द्वारा मुकाबला रोके जाना) के आधार पर जापान की माडोका वाडा को हराया। इस तरह उन्होंने अपने और भारत के लिये कम से कम एक कांस्य पदक पक्का किया। वहीं टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला खेल रही स्वीटी ने अपनी शीर्ष वरीयता के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए 2018 कांस्य पदक विजेता बेलारूस की विक्टोरिया केबिकावा पर 5-0 से जीत हासिल कर विश्व चैम्पियनशिप का अपना दूसरा पदक पक्का किया। उन्होंने 2014 में रजत पदक जीता था।

संबंधित खबरें

निखत ने दी थाइलैंड की खिलाड़ी को मात

संबंधित खबरें
End Of Feed