Women's World Boxing Championship: नीतू गंघास के बाद निखत जरीन ने की फाइनल में एंट्री, पक्के हुए दो सिल्वर मेडल

भारत के लिए नई दिल्ली में आयोजित हो रही विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए नीतू गंघास और निखत जरीन ने फाइनल में प्रवेश करके दो सिल्वर मेडल पक्के कर दिए। अब दोनों के पास इसे गोल्ड में बदलने का मौका है।

नीतू गंघास

नई दिल्ली: राष्ट्रमंडल खेलों की गोल्ड मेडल विजेता बॉक्सर नीतू गंघास ने नई दिल्ली में आयोजित हो रही महिलाओं के बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में महिलाओं के 48 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने विरोधी मुक्केबाज कजाखस्तान की अलुआ बालकिबेकोवा(Alua Balkibekova) को 5-2 के अंतर से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में प्रवेश करके उन्होंने कांस्य पदक तो पहले ही पक्का कर दिया था अब मेडल का रंग भी सिल्वर में तब्दील हो गया है।

निखत ने धमाकेदार अंदाज में की फाइनल में एंट्री

नीतू के बाद निखत जरीन ने अपना धमाकेदार प्रदर्शन जारी रखते हुए विरोधी मुक्केबाज को 5-0 के अंतर से मात देकर 50 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उनके पास अपने खिताब को बचाने के साथ-साथ लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का शानदार मौका है। निखत ने टूर्नामेंट में अपने दबदबे का बनाए रखा और कोलंबिया की मुक्केबाज को शानदार अंदाज में मात देकर फाइनल में एंट्री की।

End Of Feed