Women's World Boxing Championship 2023: स्वीटी ने भी जड़ी गोल्डन पंच, बनीं भारत की सातवीं वर्ल्ड चैंपियन

भारत का स्वीटी बूरा ने नई दिल्ली में चल रही महिलाओं की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 81 किग्रा भारवर्ग का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

स्वीटी बूरा

नई दिल्ली: भारत ने अपनी मेजबानी में आयोजित हो रही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शनिवार को दो गोल्ड मेडल अपने नाम किए। भारत के लिए दिन का पहला गोल्ड नीतू गंघास ने 48 किग्रा भारवर्ग में जिताया। वहीं दूसरा पदक 81 किग्रा भार वर्ग में स्वीटी बूरा ने दिलाया। स्वीटी ने फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज को मात दी। ये उनका वर्ल्ड चैंपियनशिप में दूसरा पदक है। इससे पहले साल 2014 में उन्होंने रजत पदक अपने नाम किया था। इसके साथ ही स्वीटी वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली सातवीं भारतीय महिला बॉक्सर बन गई हैं।

संबंधित खबरें

खत्म हुआ 9 साल लंबा इंतजार

संबंधित खबरें

स्वीटी बूरा ने विरोधी मुक्केबाज को 3-2 के अंतर से मात दी। इसके साथ ही उनका नाम भी भारत के लिए वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली सातवीं भारतीय बन गई हैं। स्वीटी का साल 2014 में वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना फाइनल में टूट गया था। इस सपने को पूरा करने के लिए उन्हें 9 साल लंबा इंतजार करना पड़ा। 21 साल की उम्र में स्वीटी पहली बार फाइनल में पहुंची थीं और वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना उम्र के तीसवें पड़ाव में आकर पूरा हुआ है।

संबंधित खबरें
End Of Feed