Women's World Boxing Championships: निख़त जरीन ने की धमाकेदार जीत के साथ शुरुआत

भारत की स्टार महिला मुक्केबाज निख़त जरीन ने नई दिल्ली में आयोजित हो रही विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में धमाकेदार जीत के साथ शुरुआत की है।

निख़त जरीन(साभार Nikhat-Zareen)

नई दिल्ली: भारत की स्टार महिला बॉक्सर और वर्ल्ड चैंपियन निख़त जरीन ने अजरबैजान की अनाखानिम इस्माइलोवा को मात देकर वर्ल्ड चैंपियनशिप में धमाकेदार शुरुआत की है। भारतीय मुक्केबाज ने अनाखानिम इस्माइलोवा को आरएससी (रेफरी द्वारा मुकाबला रोकना) के जरिए करारी शिकस्त दी।

निख़त ने घरेलू दर्शकों के सामने शानदार शुरुआत करते हुए मुकाबला धमाकेदार अंदाज में अपने नाम किया। उन्हें मैच से पहले ही जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। विश्व चैंपियन और राष्ट्रमंडल खेल 2022 की स्वर्ण पदक विजेता निकहत ने 50 किग्रा भारवर्ग में अपनी प्रतिद्वंदी को परखने में थोड़ा समय लगाया लेकिन एक बार अजरबैजान की मुक्केबाज का खेल समझने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

मौजूदा चैंपियन होने के बावजूद यहां गैर वरीयता प्राप्त निकहत ने आक्रामक रवैया अपनाया और अपनी विरोधी पर लगातार कई घूंसे जड़े। भारतीय मुक्केबाज का दबदबा इस कदर था कि रेफरी ने तीन तक गिनती करके इस्माइलोवा को समय दिया और फिर दूसरे राउंड में ही मुकाबला रोक दिया।

End Of Feed