World Athletics Championship 2023: पुरुषों की 4 गुणा 400 टीम नहीं दोहरा सकी धमाल, पांचवें स्थान से करना पड़ा संतोष

नए एशियाई रिकॉर्ड के साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची भारत की पुरुषों की चार गुणा 400 मीटर रिले टीम को पांचवें स्थान से संतोष करना पड़ा।

भारतीय पुरुष रिले टीम

मुख्य बातें
  • पांचवें पायदान पर रही भारतीय टीम
  • जमैका की टीम से थोड़ा पीछे रही भारतीय टीम
  • अमेरिका ने जीता गोल्ड और फ्रांस ने सिल्वर

बुडापेस्ट: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आखिरी दिन भारत की पदक की दूसरे पदक की आशाए पुरुषों की 4 गुणा 400 मीटर रिले रेस पर टिकी थीं। भारतीय टीम ने 2.59.05 मिनट में दूरी तय करके नए एशियाई रिकॉर्ड के साथ फाइनल में पहुंची थी। ऐसे में उनसे एक बार फिर इस प्रदर्शन को दोहराने की आस पूरा देश लगाए बैठा था। मुहम्मद अनस याहिया, अमोज जैकब, मुहम्मद अजमल वरियाथोडी और राजेश रमेश की भारतीय चौकड़ी इस बार आशाओं पर खरी नहीं उतरी और 2:59.92 मिनट के साथ पांचवें पायदान पर रही। भारतीय टीम अगर अपने हीट वाले प्रदर्शन को दोहराने में सफल रहती तो भी पोडियम फिनिश नहीं कर पाती। उसे चौथे स्थान से संतोष करना पड़ता।

संबंधित खबरें

दूसरे लैप में पिछड़ा भारत

संबंधित खबरें

मुहम्मद अनस याहिया, अमोज जैकब, मुहम्मद अजमल वरियाथोडी और राजेश रमेश की भारतीय चौकड़ी ने अच्छी शुरुआत की। पहले राउंड के बाद भारतीय टीम पांचवें स्थान पर थी। लेकिन दूसरे राउंड में खराब प्रदर्शन के बाद भारत पांचवें से सातवें स्थान पर खिसक गया। तीसरे राउंड में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार वापसी की और पांचवें स्थान पर वापस आ गए। अंतिम और चौथे राउंड में भारतीय खिलाड़ी ने पुरजोर कोशिश की लेकिन जमैका की टीम को पछाड़ने में नाकाम रही और उसे पांचवें स्थान से संतोष करना पड़ा।

संबंधित खबरें
End Of Feed