Diamond League 2023: डॉयमंड लीग में गोल्डन हैट्रिक से चूके वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा, पांचवें स्थान पर रहे श्रीशंकर

भारत के स्टार एथलीट और वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा ज्युरिख डायमंड लीग में गोल्ड मेडल जीतने में नाकाम रहे। उनका डायमंड लीग में गोल्डन हैट्रिक पूरी करने का सपना 15 सेमी के अंतर से चूक गए।

नीरज चोपड़ा

ज्युरिख:हाल ही में बुडापेस्ट में 88.17 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर वर्ल्ड चैंपियन का खिताब हासिल करने वाले भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा अपना ये जादू ज्यूरिख डायमंड लीग में बरकरार नहीं रख पाए। नीरज को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। नीरज ज्यूरिख डायमंड लीग में 85.71 मीटर दूर भाला फेंक सके। ये दूरी उन्होंने अपने आखिरी प्रयास में हासिल की जो कि गोल्ड मेडल दिलाने के लिए नाकाफी रही। 15 सेंटीमीटर के अंतर से नीरज गोल्ड मेडल अपने नाम करने से चूक गए।

संबंधित खबरें

15 सेमी के अंतर से गोल्ड से चूके

संबंधित खबरें

नीरज चोपड़ा ने गुरुवार को धीमी शुरुआत की और पहले प्रयास में 80.79 मीटर की दूरी हासिल कर सके। इसके बाद अगले दो प्रयास उनके फाउल रहे। चौथे प्रयास में चोपड़ा ने 85.82 मीटर की दूरी हासिल की। उन्होंने सर्वश्रेष्ठ दूरी 85.71 आखिरी प्रयास में हासिल की। चेक रिपब्लिक के वेडलेक 85.86 मीटर की दूरी के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम करने में सफल रहे। जर्मनी के वेबर को 85.04 मीटर दूरी तर भाला फेंककर तीसरा स्थान हासिल हुआ।

संबंधित खबरें
End Of Feed