Wrestler Protest: साक्षी मलिक ने दिया बड़ा बयान, इनके माध्यम से हमारे विरोध को कमजोर करने का प्रयास किया

Wrestler Protest: पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में एक नया मोड़ आ गया है। ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने रविवार को राष्ट्रमंडल खेलों की पूर्व गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान बबीता फोगाट पर आरोप लगाया कि वह पहलवानों का इस्तेमाल अपने स्वार्थ के लिए कर रही हैं।

साक्षी मलिक और सत्यव्रत कादियान। (फोटो- साक्षी मलिक के ट्विटर से)

Wrestler Protest: ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता और राष्ट्रमंडल खेलों की पूर्व गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान बबीता फोगाट पर आरोप लगाया कि वह पहलवानों का इस्तेमाल अपने स्वार्थ के लिए कर रही हैं। साक्षी और उनके पति सत्यव्रत कादियान ने शनिवार को भी वीडियो पोस्ट करके आरोप लगाया था कि बबीता और भाजपा के एक अन्य नेता तीरथ राणा ने शुरुआत में पहलवानों के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की स्वीकृति ली थी। वे दोनों इस तथ्य को साबित करने का प्रयास कर रहे थे कि कांग्रेस पार्टी उनके विरोध के पीछे नहीं है।

साक्षी ने रविवार को ट्वीट किया, ‘वीडियो (शनिवार को डाले गए) में हमने तीरथ राणा और बबीता फोगाट पर तंज कसा था कि कैसे वे अपने स्वार्थ के लिए पहलवानों को इस्तेमाल करना चाह रहे थे और कैसे पहलवानों पर जब विपदा पड़ी तो वे जाकर सरकार की गोद में बैठ गए।’ उन्होंने कहा, ‘हम मुसीबत में जरूर हैं लेकिन हास्यबोध इतना कमजोर नहीं हो जाना चाहिए कि ताकतवर को काटी चुटकी पर आप हंस भी न पाएं।’ हालांकि, राणा ने इन आरोपों को खारिज किया कि उन्होंने पहलवानों का इस्तेमाल निजी स्वार्थ के लिए किया।

End Of Feed