WFI के विरोध की आंच नहीं हुई कम, बड़े पहलवानों ने लिया एक और बड़ा फैसला
Ibrahim Mustafa tournament : भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट सहित कई बड़े पहलवानों ने दूसरी रैंकिंग सीरीज इब्राहिम मुस्तफा टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है। यह टूर्नामेंट मिस्र के एलेक्सांद्रिया में 23 से 26 फरवरी तक खेला जाएगा।
बजरंग पूनिया। फोटो- बजरंग पूनिया के ट्विटर से
नई दिल्ली। भारतीय के बड़े पहलवानों का बड़े टूर्नामेंट से ने हटना का सिलसिनला जारी है। अब विनेश फोगाट तथा बजरंग पूनिया सहित अन्य बड़े पहलवानों ने दूसरी रैंकिंग सीरीज इब्राहिम मुस्तफा टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। यह एक महीने में दूसरा मौका है, जब विनेश, बजरंग, रवि दहिया, दीपक पूनिया, अंशु मलिक, संगीता फोगाट और संगीता मोर ने अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन मिस्र के एलेक्सांद्रिया में 23 से 26 फरवरी तक होना है।
इस टूर्नामेंट से भी हटे थे पहलवान ये पहलवान इससे पहले जागरेब ओपन टूर्नामेंट से यह कहकर हट गए थे कि वे टूर्नामेंट के लिए तैयार नहीं हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) का कामकाज देख रही दिग्गज महिला मुक्केबाज एमसी मेरीकोम की अगुआई वाली निगरानी समिति ने इस टूर्नामेंट के लिए 27 भारतीय पहलवानों के नाम का ऐलान किया।
इसलिए है यह टूर्नामेंट महत्वपूर्णयह टूर्नामेंट सीनियर एशियाई चैंपियनशिप 2023 और सीनियर विश्व चैंपियनशिप 2023 में बेहतर वरीयता के लिए रैंकिंग अंक हासिल करने के इरादे से महत्वपूर्ण होगी। भारतीय टीम में नौ फ्रीस्टाइल पहलवान, आठ महिला पहलवान और 10 ग्रीको रोमन पहलवानों को जगह मिली है। इसके अलावा 16 कोच और सहयोगी स्टाफ टीम का हिस्सा हैं। टीम में जगह पाने वाले 27 पहलवानों में से तीन टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) में शामिल अंशु (67 किग्रा, ग्रीको रोमन), भटेरी (65 किग्रा, महिला) और सुजीत (65 किग्रा, फ्रीस्टाइल) हैं।
खेल और खिलाड़ियों को नहीं हो नुकसान मेरीकोम ने कहा, ‘हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि खेल और खिलाड़ियों को नुकसान नहीं हो और अधिक से अधिक पहलवानों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव मिले, जिससे कि उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा का मौका मिले।’ अब तक विश्व चैंपियनशिप के नौ मौजूदा और पूर्व गोल्ड मेडल विजेताओं ने दूसरी रैंकिंग सीरीज के लिए पंजीकरण कराया है। जनवरी में जंतर-मंतर में तीन दिवसीय धरने के दौरान पहलवानों ने कहा था कि वे डब्ल्यूएफआई को भंग करने और उसके प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को बर्खास्त किए जाने तक किसी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे।
टीम इस प्रकार है:ग्रीको रोमन:
मनजीत (55 किग्रा), विक्रम कुरादे (60 किग्रा), करणजीत(67 किग्रा), नितिन (63 किग्रा), अंशु (67 किग्रा), अंकित गूलिया (72 किग्रा), साजन (77 किग्रा), रोहित दहिया (82 किग्रा), नरिंदर चीमा (97 किग्रा), नवीन (130 किग्रा)।
महिला:
सुषमा शौकीन (55 किग्रा), सीटो (57 किग्रा), सिमरन (59 किग्रा), सुमित्रा (62 किग्रा), भटेरी (65 किग्रा), राधिका (68 किग्रा), रीतिका (72 किग्रा) और किरण (76 किग्रा)।
फ्रीस्टाइल:
उदित (57 किग्रा), पंकज (61 किग्रा), सुजीत (65 किग्रा), सागर जागलान (74 किग्रा), प्रदीप (79 किग्रा), जोंटी कुमार (86 किग्रा), पृथ्वीराज पाटिल (92 किग्रा), साहिल (97 किग्रा) और दिनेश (125 किग्रा)।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited