टीम इंडिया का धाकड़ गेंदबाज अब इस गेम्स में आजमाएगा किस्मत
Global Chess League 2023, Chess vs Cricket: भारतीय टीम के धाकड़ गेंदबाज युजवेंद्र चहल एक बड़े टूर्नामेंट में देश का प्रतिनिधत्व करने वाले हैं। वे क्रिकेट नहीं, बल्कि ग्लोबल शतरंज लीग में एसजी अल्पाइन वॉरियर्स टीम से खेलेंगे। उन्होंने कहा कह शतरंज खेलने के कारण अपने क्रिकेट करियर में चुनौतियों से निपटने के दौरान धैर्य बनाए रखने में मदद मिली।

युजवेंद्र चहल सहित अन्य खिलाड़ी। (फोटो- युजवेंद्र चहल के ट्विटर से)
Global
चहल ने कहा, ‘मुझे अपनी पहली जर्सी शतरंज में मिली थी और इस खेल ने पिछले कुछ वर्षों में मुझे धैर्य रखने के बारे में सिखाया है। इससे मुझे अपने क्रिकेट में मदद मिलती है, क्योंकि कई बार ऐसा होता है जब आप अच्छी गेंदबाजी करने के बाद भी विकेट नहीं ले पाते हैं और ऐसे समय में आपको धैर्य की जरूरत होती है।’
उन्होंने जीसीएल के इतर कहा कि खेल में क्रिकेट से कई समानताएं हैं। उन्होंने कहा इन दोनों खेल में आपको अपनी योजना बनाने की जरूरत होती है। उन्होंने कहा, ‘शतरंज और क्रिकेट एक जैसे हैं, लेकिन क्रिकेट में आप अपनी आक्रामकता दिखा सकते हैं, लेकिन शतरंज में आप ऐसा नहीं कर सकते। यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि आप शतरंज में कितने शांत हैं।’
बिश्नोई ने छोड़ा राजस्थान का साथ, अब इस टीम से करेंगे नई शुरुआत
उन्होंने उदाहरण देते हुए समझाया, ‘अगर मैं गेंदबाजी कर रहा हूं, तो मैं बल्लेबाज से कुछ कह सकता हूं, लेकिन शतरंज में आपको शांत और धैर्य बनाये रखना चाहिए। यह चीज आपके लिए जीवन में भी मददगार होती है।’ इस 32 साल के खिलाड़ी ने कहा कि भारतीय क्रिकेट दल के कुछ सदस्य यात्रा के दौरान शतरंज खेलना पसंद करते है। उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘भारतीय क्रिकेट टीम में, कोई भी ऐसा नहीं है जो मुझे हरा सके । कभी-कभी मैं रविचंद्रन अश्विन या फिर हमारे ट्रेनर शंकर बासु के साथ खेलता हूं। हम आम तौर पर यात्रा के दौरान इस खेल का लुत्फ उठाते है।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

MI vs RCB Live, MI बनाम RCB लाइव क्रिकेट स्कोर: विराट कोहली और देवदत्त पड्डिकल मचा रहे तबाही, RCB का Live Cricket Score 73-1

आशीष नेहरा की एक सलाह जिसने पंत को कार दुर्घटना के बाद वापसी में की मदद

CSK vs PBKS IPL 2025 Preview: चेन्नई सुपर किंग्स को मजबूत पंजाब किंग्स से मिलेगी कांटे की टक्कर, धोनी पर रहेगी नजर

MI vs RCB Match Toss Update: मुंबई इंडियंस पहले करेगी गेंदबाजी

आईपीएल के बीच पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिखा नया रंग, मुल्तान के सुल्तान के साथ लगाए चौके-छक्के
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited