दिग्गज फुटबॉलर ज्लाटन इब्राहिमोविच ने फुटबॉल को हमेशा के लिए अलविदा कहा
Zlatan Ibrahimovic Retires: स्वीडन के दिग्गज फुटबॉलर और एसी मिलान के अनुभवी फॉरवर्ड ज्लाटन इब्राहिमोविच ने तुरंत प्रभाव से फुटबॉल को अलविदा कहने का फैसला किया है। इब्राहिमोविच का मौजूदा सत्र के बाद सिरी ए क्लब एसी मिलान के साथ अनुबंध समाप्त हो रहा था।
ज्लाटान इब्राहिमोविच ने लिया संन्यास (AP)
एसी मिलान के अनुभवी फारवर्ड ज्लाटन इब्राहिमोविच ने तुरंत प्रभाव से फुटबॉल को अलविदा कहने का फैसला किया है। इब्राहिमोविच का मौजूदा सत्र के बाद सिरी ए क्लब एसी मिलान के साथ अनुबंध समाप्त हो रहा था। मिलान की टीम पहले ही कह चुकी थी कि हेलास वेरोना के खिलाफ मैच के बाद स्वीडन के 41 साल के इब्राहमोविच को विदाई देने के लिए विशेष समारोह का आयोजन किया जाएगा।
इब्राहिमोविच ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा किया कि उनके संन्यास लेने की खबर की किसी को जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि मेरे परिवार को भी नहीं पता था क्योंकि मैं चाहता था कि जब मैं घोषणा करूं तो सभी इसे एक साथ सुनें।’’
संबंधित खबरें
सेन सिरो में मैच के बाद जब वह मैदान से बाहर निकल रहे थे तो टीम के उनके साथियों ने उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया। इब्राहिमोविच अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे और उन्होंने अपने साथियों से कहा, ‘‘फुटबॉल को अलविदा कहने का समय आ गया है लेकिन आपको नहीं।’’
इब्राहिमोविच ने मिलान की ओर से 163 मैच में 93 गोल दागे। वह जनवरी 2020 में दूसरी बार टीम के साथ जुड़े और पिछले साल टीम के साथ अपना दूसरा सिरी ए खिताब जीता।
पिछले साल घुटने के ऑपरेशन के बाद वह चोटों से जूझते रहे और मौजूदा सत्र में टीम की ओर से सिर्फ चार मैच खेल पाए। मिलान के अलावा इब्राहिमोविच पेरिस सेंट जर्मेन, इंटर मिलान, बार्सीलोना, यूवेंटस और अजैक्स जैसी टीमों का हिस्सा रहे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत स्थानीय क्लब माल्मो के साथ की थी। इब्राहिमोविच ने स्वीडन के लिए 122 मैच में 62 गोल दागे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
IND vs SA 2nd T20 Dream11 Prediction: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें अपनी बेस्ट ड्रीम-11 टीम
AUS vs PAK Match Toss Update: मोहम्मद रिजवान ने जीता टॉस, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच निर्णायक मुकाबला आज
IND vs AUS: पहले टेस्ट के लिए हुआ ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिली जगह
IND vs SA 2nd T20 Pitch Report: भारत-द.अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
IND vs SA LIVE Telecast: जानिए कब और कहां खेला जाएगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited