इंस्टाग्राम का ब्रॉडकास्ट चैनल टूल भारत में हुआ पेश, अपने फॉलोअर्स से सीधे हो पाएंगे कनेक्ट

Instagrams Broadcast Channel Tool: मेटा ने इंस्टाग्राम का ब्रॉडकास्ट चैनल टूल भारत सहित दुनियाभर में शुरू किया है। मेटा के न्यूजरूम में एक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, इस टूल की मदद से क्रिएटर्स या यूजर्स अपने फॉलोअर्स के साथ सीधे कनेक्ट हो सकेंगे और उनके साथ सभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट और अपडेट शेयर कर सकेंगे।

Instagrams Broadcast Channel Tool

इंस्टाग्राम का ब्रॉडकास्ट चैनल टूल

Instagrams Broadcast Channel Tool: मेटा ने इंस्टाग्राम का ब्रॉडकास्ट चैनल टूल भारत सहित दुनियाभर में शुरू किया है। मेटा के न्यूजरूम में एक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, इस टूल की मदद से क्रिएटर्स या यूजर्स अपने फॉलोअर्स के साथ सीधे कनेक्ट हो सकेंगे और उनके साथ सभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट और अपडेट शेयर कर सकेंगे।

भारत में ये अभी कुछ चैनल पर पहले से लाइव हैं, जिन्हें ट्रायल के तौर पर शुरू किया गया था। इसमें ICC, मुंबई इंडियंस और महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना के अकाउंट शामिल हैं। इन चैनलों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये फीचर टेलीग्राम और वॉट्सऐप पर पहले से अवेलेबल है।

फॉलोअर्स को इनवाइट करने में आएगा काम

मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने नए फीचर की जानकारी शेयर करने के लिए आज (16 जून) इंस्टाग्राम पर मेटा का ब्रॉडकास्ट चैनल क्रिएट किया है। जुकरबर्ग ने 'मेटा चैनल' पर बताया कि ब्रॉडकास्ट चैनल एक पब्लिकली वन-टू-मैनी मैसेजिंग टूल है, जिसमें क्रिएटर्स अपने सभी फॉलोअर्स को इनवाइट कर सकते हैं और टेक्स्ट, वीडियो और फोटो शेयर कर सकते हैं।

कैसे करें ब्रॉडकास्ट चैनलों का यूज?

मेटा ने ब्लॉग पोस्ट में बताया, 'ब्रॉडकास्ट चैनल्स का एक्सेस मिलने के बाद क्रिएटर अपना पहला मैसेज इंस्टाग्राम के डायरेक्ट मैसेज (DM) के जरिए भेज सकेंगे। इससे फॉलोअर्स को चैनल जॉइन का नोटिफिकेशन मिलेगा। क्रिएटर को फॉलो करने वाला कोई भी व्यक्ति ब्रॉडकास्ट चैनल सर्च कर सकेगा और उसका कंटेंट देख सकेगा।

क्रिएटर से कोई भी मैसेज या अपडेट भेजने पर चैनल को जॉइन करने वाले फॉलोअर्स के पास नोटिफिकेशन मिल जाएगा।' इनविटेशन मैसेज के अलावा फॉलोअर्स को ब्रॉडकास्ट चैनल के बारे में कोई अन्य सूचना तब तक नहीं मिलेगी, जब तक वह चैनल को अपने इनबॉक्स में एड नहीं कर लेता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited