एक महीने में 1.3 करोड़ MNP के आवेदन, सब्सक्राइबर्स धड़ा-धड़ा बदल रहे कंपनी
Mobile Subscribers in India: भारत में कुल टेली-घनत्व सितंबर के अंत में 84.69 प्रतिशत था, जो अक्टूबर के अंत में घटकर 84.46 प्रतिशत पर था। इसी अवधि के दौरान शहरी टेली-घनत्व 131.31 प्रतिशत था, जबकि ग्रामीण टेली-घनत्व 58.39 प्रतिशत था।



MNP
Mobile Subscribers in India: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा सोमवार को जारी किए गए डेटा में बताया गया कि इस साल अक्टूबर में करीब 1.345 करोड़ सब्सक्राइबर्स ने मोबाइल नंबर पोर्ट (एमएनपी) के लिए आवेदन किया था। इस कारण अब तक दर्ज किए गए एमएनपी आवेदनों का संचयी आंकड़ा अक्टूबर में बढ़कर 105.25 करोड़ हो गया है, जो कि सितंबर में 103.9 करोड़ हो गया है।
ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी को झटका! इतने करोड़ यूजर्स छोड़ गए साथ
ट्राई के मुताबिक, अक्टूबर में एक्टिव वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या 106.66 करोड़ है। 1,175 ऑपरेटरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अक्टूबर के अंत तक कुल ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या 94.14 करोड़ थी। अक्टूबर के अंत तक कुल वायरलेस ग्राहकों की संख्या 115 करोड़ थी, जिसमें 0.29 प्रतिशत की मामूली मासिक गिरावट दर्ज की गई।
वायरलाइन ग्राहकों की संख्या सितंबर के अंत में 3.6 करोड़ से बढ़कर अक्टूबर के अंत में 3.7 करोड़ हो गई है। निजी कंपनियों के पास 31 अक्टूबर तक वायरलेस ग्राहकों का 91.78 प्रतिशत हिस्सा था, जबकि बीएसएनएल और एमटीएनएल के पास केवल 8.22 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
मशीन-टू-मशीन (एम2एम) सेलुलर मोबाइल कनेक्शनों की संख्या सितंबर के अंत में 5.46 करोड़ से बढ़कर अक्टूबर के अंत में 5.61 करोड़ हो गयी। भारती एयरटेल लिमिटेड के पास सबसे अधिक एम2एम सेलुलर मोबाइल कनेक्शन 2.9 करोड़ हैं, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 51.82 प्रतिशत है।
भारत में कुल टेली-घनत्व सितंबर के अंत में 84.69 प्रतिशत था, जो अक्टूबर के अंत में घटकर 84.46 प्रतिशत पर था। इसी अवधि के दौरान शहरी टेली-घनत्व 131.31 प्रतिशत था, जबकि ग्रामीण टेली-घनत्व 58.39 प्रतिशत था। अक्टूबर के अंत में कुल टेलीफोन उपभोक्ताओं में शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं की हिस्सेदारी क्रमशः 55.58 प्रतिशत और 44.42 प्रतिशत थी।
अक्टूबर के आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस जियो के पास 47.48 करोड़ मोबाइल सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं, भारती एयरटेल के पास 28.7 करोड़, वोडाफोन आइडिया के पास 12.5 करोड़ और बीएसएनएल के पास 3.6 करोड़ ग्राहक हैं। कुल बाजार हिस्सेदारी में रिलायंस जियो 39.99 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर है, उसके बाद भारती एयरटेल 33.50 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है। वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल के पास क्रमशः 18.30 प्रतिशत और 8.05 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है।
इनपुट- आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
2030 तक भारत की डेटा सेंटर क्षमता 4,500 MW के पार पहुंचेगी: रिपोर्ट
Airtel ने लाया 3 नए रिचार्ज प्लान, Netflix समेत 25 से ज्यादा प्लेटफॉर्म्स का मिलेगा एक्सेस, कीमत ₹279 से शुरू
भारत में लॉन्च हुई Realme GT 7 सीरीज, Aston Martin F1 Dream Edition के साथ मार्केट में एंट्री
BSNL की वापसी! FY 2025 में पहली बार लगातार दो तिमाहियों में कमाया मुनाफा: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
आंधी हो या तूफान... अब मौसम की भविष्यवाणी होगी सटीक, लॉन्च हुआ भारत फोरकास्ट सिस्टम
Delhi Metro: खुलकर नाचो पर मेट्रो में नहीं, DMRC ने रील्स मेकर को चेताया
ENG vs WI 1st ODI Live Streaming: कब और कहां देखें इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मुकाबला
इजरायल के सबसे बड़े दुश्मन सिनवार का 'The End'... नेतन्याहू ने खुद किया कंफर्म
देश में 'ईद-उल-अजहा' का नजर आया चांद, तय हो गई बकरीद की तारीख, इस दिन मनाया जाएगा त्योहार
मुर्शिदाबाद में बड़ी साजिश नाकाम! बम मिलने से हड़कंप, CID और बम स्क्वाड मौके पर तैनात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited