DeepFake को लेकर अलर्ट टेक कंपनियां, दुनिया भर में चुनावों के दौरान डीपफेक को रोकने में करेंगी मदद

Deepfakes in Election: समझौते पर हस्ताक्षर करने वालों में एडोब, अमेजन, एंथ्रोपिक, आर्म, इलेवनलैब्स, गूगल, आईबीएम, इन्फ्लेक्शन एआई, लिंक्डइन, मैक्एफी, मेटा, माइक्रोसॉफ्ट, नोटा, ओपनएआई, स्नैप इंक, स्टेबिलिटी एआई, टिकटॉक, ट्रेंड माइक्रो, ट्रूपिक और एक्स शामिल हैं।

Deepfakes in Election

Deepfakes in Election: माइक्रोसॉफ्ट, मेटा, गूगल, एक्स, अमेजन और ओपनएआई जैसी 20 प्रमुख टेक कंपनियों ने इस साल भारत सहित दुनिया के अन्य देशों में चुनावों में भ्रामक एआई कंटेंट और डीपफेक को रोकने में मदद करने का वादा किया है। म्युनिख सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस (एमएससी) में, कंपनियों ने 2024 के चुनावों में एआई के भ्रामक उपयोग से निपटने के लिए टेक समझौते पर हस्ताक्षर किए। बता दें कि इस साल 40 से ज्यादा देशों के चार अरब से अधिक लोग मतदान करेंगे।
संबंधित खबरें

DeepFake को लेकर टेक कंपनियां अलर्ट

संबंधित खबरें
उन्होंने एक बयान में कहा, "2024 के चुनावों में एआई के भ्रामक उपयोग से निपटने के लिए टेक समझौता मतदाताओं को धोखा देने के लिए बनाई गई हानिकारक एआई-जनरेटेड कंटेंट का मुकाबला करने के लिए टेक्नोलॉजी को तैनात करने की प्रतिबद्धताओं का एक सेट है।''
संबंधित खबरें
End Of Feed