Apple Stores: अब मेड इन इंडिया iPhone 16, Apple इन शहरों में खोलेगा 4 नए स्टोर

एप्पल दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी है और दुनिया भर में कंपनी के चाहने वाले मौजूद हैं। भारत में भी एप्पल के लाखों फैन्स मौजूद हैं और कंपनी की तरफ से इन फैन्स के लिए एक बड़ी खाबर फिलहाल सामने आ रही है। जल्द ही भारत में एप्पल स्टोर्स की संख्या बढ़ाई जाएगी। आइये जानते हैं देश को लेकर कंपनी क्या प्लान कर रही है।

अब मेड इन इंडिया iPhone 16, Apple इन शहरों में खोलेगा 4 नए स्टोर

Apple Stores: अप्रैल 2023 में मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में देश का पहला एप्पल स्टोर खोला गया था। इसके बाद देश की राजधानी दिल्ली के सेलेक्ट सिटीवाक मॉल में देश का दूसरा एप्पल स्टोर खोला गया था। भारत में फ्लैगशिप एप्पल स्टोर्स की सफलता को देखते हुए कंपनी देश में मौजूद एप्पल स्टोर्स की संख्या बढ़ाने के बारे में विचार कर रही है। बैंगलोर, पुणे, दिल्ली एनसीआर और मुंबई में जल्द ही चार एप्पल स्टोर्स खोले जाएंगे। इसके साथ ही कंपनी देश में ही iPhone 16 का निर्माण भी करेगी। आइये जानते हैं भारत को लेकर एप्पल क्या प्लान कर रहा है।

कंपनी का बड़ा बयान

कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा, कंपनी जल्द अपने पहले ‘मेड इन इंडिया’ आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स भी पेश करेगी। एप्पल के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट डेयरड्रे ओब्रायन ने बयान देते हुए कहा, ‘‘फ़िलहाल यह तो स्पष्ट नहीं है कि एप्पल स्टोर्स इन शहरों में किस जगह खोले जायेंगे और न ही यह तय है कि स्टोर्स कब खोले जायेंगे, लेकिन एप्पल स्टोर्स किसी भी शहर के टाउन स्क्वेयर वाली फीलिंग देते हैं और इसे देखते हुए यह तय है कि इन शहरों की प्राइम लोकेशन पर एप्पल स्टोर्स खोले जाएंगे’’।

End Of Feed