Data Backup के मामले में लोग अक्सर करते हैं ये 5 गलतियां, जान लें बचने का तरीका

Data Backup Mistakes: एक डिवाइस क्षतिग्रस्त हो सकता है या चोरी हो सकता है, इसलिए एक ही डिवाइस में अपना सारा बैकअप रखना जोखिम भरा साबित हो सकता है। तो पूरी तरह एक ही स्टोरेज पर निर्भर न रहें बल्कि अपने बैकअप स्टोरेज सॉल्यूशन में विविधता लाएं।

Data Backup Mistakes

Data Backup Mistakes: डेज ऑफ द ईयर के अनुसार, 10 में से 1 कंप्यूटर वायरस का शिकार बनता है और हर रोज हर मिनट 113 फोन चोरी होते हैं। डाटा की क्षति अचानक होती है और संभवतः उसे फिर से हासिल नहीं किया जा सकता इसलिए भरोसेमंद बैकअप को सुनिश्चित करने के लिए कोई समझौता नहीं किया जा सकता। 31 मार्च को विश्व बैकअप दिवस के तौर पर मनाया जाता है जो हमें इस जरूरी काम का ध्यान दिलाता है। आईए उन आम गलतियों की बात करते हैं जो लोग बैकअप के मामले में अक्सर करते हैं और जानते हैं कि उनसे कैसे बचा जा सकता है।

नियमित बैकअप न लेना

सबसे आम गलती है नियमित रूप से डाटा का बैकअप न लेना। चाहे निजी फाइलें हों या महत्वपूर्ण कारोबारी दस्तावेज, अगर आप नियमित रूप से बैकअप नहीं लेंगे तो डाटा खोने का खतरा रहेगा। अचानक सिस्टम क्रैश हो सकता है या कभी भी मालवेयर अटैक हो सकता है, नतीजतन आपका कीमती डाटा आपकी पहुंच से दूर हो सकता है या हमेशा के लिए खो सकता है। लेकिन आप ऑटोमेटिक बैकअप द्वारा इस तरह की स्थिति से बच सकते हैं।

एक ही बैकअप डिवाइस

एक डिवाइस क्षतिग्रस्त हो सकता है या चोरी हो सकता है, इसलिए एक ही डिवाइस में अपना सारा बैकअप रखना जोखिम भरा साबित हो सकता है। तो पूरी तरह एक ही स्टोरेज पर निर्भर न रहें बल्कि अपने बैकअप स्टोरेज सॉल्यूशन में विविधता लाएं और एक्सटर्नल एचडीडी, एनएएस व क्लाउड स्टोरेज के मिश्रण का उपयोग करें। वेस्टर्न डिजिटल का पोर्टेबल एचडीडी 5टीबी तक आसान व किफायती स्टोरेज मुहैया कराता है। स्मार्टफोन के लिए 2-इन-1 फ्लैश ड्राइव जैसे कि SanDisk Ultra Dual Drive Go USB Type-C और SanDisk iXpand Flash Drive Luxe सुविधाजनक विकल्प हैं। ये ड्राइव यूएसबी टाइप-सी डिवाइस के साथ कम्पैटिबल हैं; ये फोटो, वीडियो आदि का ऑटोमेटिकली बैकअप ले लेते हैं।

End Of Feed