बिजनेस में बढ़ी AI की भूमिका, 59 प्रतिशत कंपनियां कर रहीं इस्तेमाल, IBM ने किया दावा
AI deployed In Domestic Firms: 74 प्रतिशत भारतीय उद्यम पहले से ही एआई के साथ काम कर रहे हैं, पिछले 24 महीनों में आर एंड डी और वर्कफोर्स री-स्किलिंग जैसे क्षेत्र एआई में अपने निवेश में तेजी लाए है।
AI deployed In Domestic Firms
बढ़ रहा AI निवेश
आईबीएम भारत और दक्षिण एशिया के प्रबंध निदेशक संदीप पटेल ने आईएएनएस को बताया, ''भारत सरकार ने एआई और भारतीय उद्यमों द्वारा इसे अपनाने और इसके निवेश पर जोर दिया है। आईबीएम एआई के उपयोग पर सरकार के साथ सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है।''
59 प्रतिशत कंपनियां कर रहीं AI का इस्तेमाल
कंपनी द्वारा कराए गए नए शोध में पाया गया कि भारत में लगभग 59 प्रतिशत उद्यम-स्तर के संगठन अपने व्यवसायों में सक्रिय रूप से एआई का उपयोग कर रहे हैं। 'आईबीएम ग्लोबल एआई एडॉप्शन इंडेक्स 2023' में कहा गया था कि कंपनियां शुरुआती दौर में इसे अपना रही है। 74 प्रतिशत भारतीय उद्यम पहले से ही एआई के साथ काम कर रहे हैं, पिछले 24 महीनों में आर एंड डी और वर्कफोर्स री-स्किलिंग जैसे क्षेत्र एआई में अपने निवेश में तेजी लाए है।
एआई मॉडल और एआई गवर्नेंस टूल महत्वपूर्ण
संदीप पटेल ने कहा, ''हालांकि अभी भी इसमें तेजी लाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है क्योंकि कई व्यवसाय प्रयोग से आगे बढ़ने और एआई को बड़े पैमाने पर उपयोग में लाने से परहेज कर रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ''आने वाले महीनों में इसकी पूरी क्षमता का दोहन करने के लिए जिम्मेदारी से एआई मॉडल बनाने के लिए डेटा और एआई गवर्नेंस टूल महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं, जिन पर उद्यम भरोसा कर सकते हैं और आत्मविश्वास से इसे अपना सकते हैं।
एआई अपनाने के लिए चुनौतियां भीं
उन्होंने आगे कहा, ''डेटा गवर्नेंस टूल के उपयोग के बिना, एआई कंपनियों को डेटा गोपनीयता के मुद्दों, कानूनी जटिलताओं और नैतिक दुविधाओं से अवगत करा सकता है।'' एआई अपनाने के लिए मौजूदा चुनौतियां बनी हुई हैं, जिनमें सही कौशल वाले कर्मचारियों को काम पर रखना और नैतिक चिंताएं शामिल हैं, जो व्यवसायों को अपने संचालन में एआई प्रौद्योगिकियों को अपनाने से रोक रही हैं।
जेनरेटिव एआई लागू कर रही हैं कंपनियां
उद्यमों में लगभग 10 में से छह आईटी पेशेवरों ने कहा कि उनकी कंपनी सक्रिय रूप से जेनरेटिव एआई लागू कर रही है और अन्य 34 प्रतिशत इसकी खोज कर रहे हैं।
एआई की तैनाती या खोज करने वाली कंपनियों के लगभग 74 प्रतिशत आईटी पेशेवरों ने संकेत दिया है कि उनकी कंपनी ने पिछले 24 महीनों में आर एंड डी (67 प्रतिशत),रीस्किलिंग/कार्यबल विकास और मालिकाना एआई समाधानों के निर्माण (53 प्रतिशत) जैसे क्षेत्रों में एआई में अपने निवेश या रोलआउट में तेजी लाई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एआई को अपनाने में अभी कई तरह की बाधाएं सामने आ रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें
Recharge Plan: 10 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, जानें कब आएगा यह नया प्लान
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited