बिजनेस में बढ़ी AI की भूमिका, 59 प्रतिशत कंपनियां कर रहीं इस्तेमाल, IBM ने किया दावा

AI deployed In Domestic Firms: 74 प्रतिशत भारतीय उद्यम पहले से ही एआई के साथ काम कर रहे हैं, पिछले 24 महीनों में आर एंड डी और वर्कफोर्स री-स्किलिंग जैसे क्षेत्र एआई में अपने निवेश में तेजी लाए है।

AI deployed In Domestic Firms

AI deployed In Domestic Firms: आईटी और सॉफ्टवेयर प्रमुख आईबीएम ने कहा कि भारत में लगभग 59 प्रतिशत कंपनियां अपने व्यवसायों में सक्रिय रूप से एआई का उपयोग कर रहे हैं। आईबीएम ने कहा कि भारत एक मजबूत एआई गवर्नेंस फ्रेमवर्क बनाने के साथ ग्लोबल एआई हब बनने की राह पर है। इसके लिए एआई टूल की पहुंच, लागत कम करने और इसे स्वचालित करने की आवश्यकता है। साथ ही इसमें ऑफ-द-शेल्फ व्यवसाय में एम्बेडेड एआई वृद्धि भी शामिल है।

बढ़ रहा AI निवेश

आईबीएम भारत और दक्षिण एशिया के प्रबंध निदेशक संदीप पटेल ने आईएएनएस को बताया, ''भारत सरकार ने एआई और भारतीय उद्यमों द्वारा इसे अपनाने और इसके निवेश पर जोर दिया है। आईबीएम एआई के उपयोग पर सरकार के साथ सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है।''

End Of Feed