अंधाधुंध 5G का इस्तेमाल कर रहे भारतीय, 4G की तुलना में चार गुना हुई खपत
5G Data Consumption In India: प्रति यूजर औसत मासिक डेटा ट्रैफिक 2023 में साल-दर-साल 24 प्रतिशत बढ़ गया, जो प्रति यूजर प्रति माह 24.1 गीगाबाइट तक पहुंच गया। भारत में 5जी डिवाइस इकोसिस्टम तेजी से विकसित हो रहा है।
5G in india
तेजी से बढ़ रहे 5G यूजर्स
बुधवार को जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रति यूजर औसत मासिक डेटा ट्रैफिक 2023 में साल-दर-साल 24 प्रतिशत बढ़ गया, जो प्रति यूजर प्रति माह 24.1 गीगाबाइट तक पहुंच गया। भारत में 5जी डिवाइस इकोसिस्टम तेजी से विकसित हो रहा है। देश की 79.6 करोड़ स्मार्टफोन में से करीब 17 प्रतिशत यानी 13.4 मिलियन 5जी डिवाइस हैं।
ये भी पढ़ें: खतरे में iPhone यूजर्स, सरकार ने जारी की हाई रिस्क वार्निंग, तुरंत करें ये काम
नोकिया मोबाइल ब्रॉडबैंड इंडेक्स
नोकिया मोबाइल ब्रॉडबैंड इंडेक्स' रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 5जी डेटा की खपत 4जी की तुलना में चार गुना है। 2023 में, यूजर्स ने पिछले पांच वर्षों में 26 प्रतिशत की सीएजीआर के साथ प्रति माह 17.4 एक्साबाइट की खपत की। निष्कर्षों के अनुसार, 5जी का लॉन्च डेटा उपयोग में वृद्धि के लिए मुख्य स्रोत के रूप में उभरा है, जो 2023 में सभी डेटा ट्रैफिक में 15 प्रतिशत का योगदान देगा।
सुपर-फास्ट 5जी डेटा की बढ़ी मांग
नोकिया (भारत) में मोबाइल नेटवर्क बिजनेस के प्रमुख तरुण छाबड़ा ने कहा, "पूरे भारत में 5जी तकनीक का अविश्वसनीय प्रसार और सुपर-फास्ट 5जी डेटा स्पीड की बढ़ती मांग स्पष्ट है।" 5जी ट्रैफिक ने सभी टेलीकॉम सर्किलों में पर्याप्त वृद्धि देखी है। जिसमें मेट्रो सर्किल इस मामले में आगे है और कुल मोबाइल डेटा ट्रैफिक में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी तक पहुंच गए हैं।
आएगी 5G ग्रोथ में तेजी
रिपोर्ट के अनुसार, एडवांस 5जी अवेलेबिलिटी और परफॉर्मेंस, किफायती डिवाइसों की एक वाइड रेंज की उपलब्धता के साथ-साथ नए डेटा-गहन ऐप्स और सेवाओं की शुरुआत से भविष्य में 5जी ग्रोथ में तेजी आएगी।
5जी फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस
रिपोर्ट के अनुसार, 5जी फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (एफडब्ल्यूए) का उदय घर और व्यवसाय दोनों में नई सेवाओं के लिए काम करेगा, जिसमें एफडब्ल्यूए यूजर्स को औसत 5जी यूजर्स की तुलना में अनुमानित 2.5 गुना अधिक डेटा का उपयोग करने की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें
VI Annual Recharge Plans: वोडाफोन-आइडिया ने लॉन्च की सालाना रिचार्ज स्कीम, मिलेगा अनलिमिटेड डेटा, जानें टाइमिंग
Digital Data Protection Rules: सरकार ने डिजिटल व्यक्तिगत डाटा सुरक्षा नियमों का जारी किया ड्राफ्ट
Gaming World: गेमिंग में आएगी क्रांति, रियामी ने मिलाया क्राफ्टन से हाथ
देश में बढ़ रही AI और ML जॉब की मांग, 9 प्रतिशत बढ़ी भर्तियां
क्या है Pig Butchering Scam? जो फेसबुक-व्हाट्सएप-टेलीग्राम यूजर्स को लगा रहा चूना, सरकार ने किया अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited