अंधाधुंध 5G का इस्तेमाल कर रहे भारतीय, 4G की तुलना में चार गुना हुई खपत

5G Data Consumption In India: प्रति यूजर औसत मासिक डेटा ट्रैफिक 2023 में साल-दर-साल 24 प्रतिशत बढ़ गया, जो प्रति यूजर प्रति माह 24.1 गीगाबाइट तक पहुंच गया। भारत में 5जी डिवाइस इकोसिस्टम तेजी से विकसित हो रहा है।

5G in india

5G Data Consumption In India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2022 में 5जी सर्विस की लॉन्चिंग की थी। इसके बाद से भारत में 5G यूजर्स 4G की तुलना में करीब 3.6 गुना ज्यादा मोबाइल डेटा का उपयोग कर रहे हैं। भारत में 5G डिवाइस इकोसिस्टम तेजी से विकसित हो रहा है। देश की 79.6 करोड़ स्मार्टफोन में से करीब 17 प्रतिशत यानी 13.4 मिलियन 5G डिवाइस हैं।

तेजी से बढ़ रहे 5G यूजर्स

बुधवार को जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रति यूजर औसत मासिक डेटा ट्रैफिक 2023 में साल-दर-साल 24 प्रतिशत बढ़ गया, जो प्रति यूजर प्रति माह 24.1 गीगाबाइट तक पहुंच गया। भारत में 5जी डिवाइस इकोसिस्टम तेजी से विकसित हो रहा है। देश की 79.6 करोड़ स्मार्टफोन में से करीब 17 प्रतिशत यानी 13.4 मिलियन 5जी डिवाइस हैं।

नोकिया मोबाइल ब्रॉडबैंड इंडेक्स

नोकिया मोबाइल ब्रॉडबैंड इंडेक्स' रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 5जी डेटा की खपत 4जी की तुलना में चार गुना है। 2023 में, यूजर्स ने पिछले पांच वर्षों में 26 प्रतिशत की सीएजीआर के साथ प्रति माह 17.4 एक्साबाइट की खपत की। निष्कर्षों के अनुसार, 5जी का लॉन्च डेटा उपयोग में वृद्धि के लिए मुख्य स्रोत के रूप में उभरा है, जो 2023 में सभी डेटा ट्रैफिक में 15 प्रतिशत का योगदान देगा।

End Of Feed