भारत में 5G स्मार्टफोन यूजर्स 10 करोड़ के पार, 10-15 हजार में मिल रहे शानदार फोन

5G Smartphone Users In India: स्मार्टफोन ब्रांड्स 10,000-15,000 रु के प्राइस बैंड में 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इससे इन स्मार्टफोन्स की बिक्री में तेजी आ रही है। रिसर्च फर्म के मुताबिक 2022 में 20,000 रु से कम की कीमत पर बिके कुल स्मार्टफोन में से केवल 14% 5G स्मार्टफोन थे, जो मई 2023 में बढ़कर 26 फीसदी हो गए।

5G Smartphone Users In India

भारत में 5G स्मार्टफोन यूजर्स 10 करोड़ के पार

मुख्य बातें
  • 10 करोड़ से अधिक हुए 5जी फोन यूजर्स
  • सस्ते 5जी फोन के चलते बढ़ी संख्या
  • बढ़ रही 5G हैंडसेट की बिक्री

5G Smartphone Users In India: 5जी फोन यूजर्स के मामले में भारत की मोबाइल इंडस्ट्री ने एक महत्वपूर्ण आंकड़ा पार कर लिया है। भारत में 5G स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या 10 करोड़ का पार पहुंच गई है। ये टोटल स्मार्टफोन बेस का लगभग 14% है। मई 2023 में ही भारत में 5जी फोन यूजर्स की संख्या 10 करोड़ से अधिक हो गई थी। मई में ही पहली बार 5जी फोन की शिपमेंट ने प्रति माह के आधार पर 4जी स्मार्टफोन शिपमेंट को पीछे छोड़ दिया। हालांकि 5जी सब्सक्रिप्शन (5G Sim Network) अभी भी 3-3.5 करोड़ ही हैं।

ये भी पढ़ें - Sahara India Refund Portal: सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल लॉन्च, अब फटाफट मिलेगा फंसा हुआ पैसा

बढ़ रही 5G हैंडसेट की बिक्री

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार Counterpoint Research ने उम्मीद जताई है कि 2023 के अंत तक भारत में 5G हैंडसेट का एक्टिव इंस्टॉल बेस 14 करोड़ को पार कर जाएगा। 5G हैंडसेट की बिक्री में बढ़ोतरी किफायती स्मार्टफोन्स के उपलब्ध होने के कारण हो रही है।

कितने में मिल रहे 5जी फोन

ईटी की रिपोर्ट में काउंटरप्वाइंट रिसर्च की सीनियर रिसर्च एनालिस्ट शिल्पी जैन के हवाले से कहा गया है कि स्मार्टफोन ब्रांड्स 10,000-15,000 रु के प्राइस बैंड में 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इससे इन स्मार्टफोन्स की बिक्री में तेजी आ रही है।

रिसर्च फर्म के मुताबिक 2022 में 20,000 रु से कम की कीमत पर बिके कुल स्मार्टफोन में से केवल 14% 5G स्मार्टफोन थे, जो मई 2023 में बढ़कर 26 फीसदी हो गए।

सस्ते फोन की बिक्री

20,000 रु से कम कीमत के फोन भारत में कुल 5G बिक्री में लगभग 41 फीसदी योगदान देते हैं। 2022 में ये आँकड़ा 35 फीसदी ही था। किफायती 5G हैंडसेट की शुरुआत से भी 5G स्मार्टफोन की कुल औसत बिक्री प्राइस में 13.3 फीसदी की भारी कमी आई है।

हालांकि, टॉप दो टेलीकॉम ऑपरेटरों यानी रिलायंस जियो और भारती एयरटेल की तरफ से फ्री में 5जी सब्सक्रिप्शन की पेशकश के बावजूद यूजर्स के 5जी सब्सक्रिप्शन लेने की गति धीमी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited