भारत में 5G स्मार्टफोन यूजर्स 10 करोड़ के पार, 10-15 हजार में मिल रहे शानदार फोन

5G Smartphone Users In India: स्मार्टफोन ब्रांड्स 10,000-15,000 रु के प्राइस बैंड में 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इससे इन स्मार्टफोन्स की बिक्री में तेजी आ रही है। रिसर्च फर्म के मुताबिक 2022 में 20,000 रु से कम की कीमत पर बिके कुल स्मार्टफोन में से केवल 14% 5G स्मार्टफोन थे, जो मई 2023 में बढ़कर 26 फीसदी हो गए।

भारत में 5G स्मार्टफोन यूजर्स 10 करोड़ के पार

मुख्य बातें
  • 10 करोड़ से अधिक हुए 5जी फोन यूजर्स
  • सस्ते 5जी फोन के चलते बढ़ी संख्या
  • बढ़ रही 5G हैंडसेट की बिक्री
5G Smartphone Users In India: 5जी फोन यूजर्स के मामले में भारत की मोबाइल इंडस्ट्री ने एक महत्वपूर्ण आंकड़ा पार कर लिया है। भारत में 5G स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या 10 करोड़ का पार पहुंच गई है। ये टोटल स्मार्टफोन बेस का लगभग 14% है। मई 2023 में ही भारत में 5जी फोन यूजर्स की संख्या 10 करोड़ से अधिक हो गई थी। मई में ही पहली बार 5जी फोन की शिपमेंट ने प्रति माह के आधार पर 4जी स्मार्टफोन शिपमेंट को पीछे छोड़ दिया। हालांकि 5जी सब्सक्रिप्शन (5G Sim Network) अभी भी 3-3.5 करोड़ ही हैं।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

बढ़ रही 5G हैंडसेट की बिक्री

संबंधित खबरें
End Of Feed