5G subscribers in india: भारत में साल के अंत तक 13 करोड़ हो जाएगी 5जी यूजर्स की संख्या

5G subscribers in india: रिपोर्ट के अनुसार, 4G देश में कनेक्टिविटी बढ़ाने और डेटा वृद्धि को बढ़ावा देने वाला प्रमुख सब्सक्रिप्शन प्रकार बना हुआ है। हालांकि, जैसे-जैसे सब्सक्राइबर 5G की ओर स्थानांतरित होते हैं, 4जी सब्सक्रिप्शन 2023 में 87 करोड़ से घटकर 2029 तक 39 करोड़ होने का अनुमान है।

5G subscribers in india

5G subscribers in india: भारत में 5जी सब्सक्रिप्शन इस साल के अंत तक 13 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है। वहीं यह संख्या साल 2029 तक बढ़कर 86 करोड़ हो सकती है। 2029 के अंत तक भारत में मोबाइल सब्सक्रिप्शन में 5जी सब्सक्रिप्शन का हिस्सा 68 प्रतिशत होने का अनुमान है। एक नई रिपोर्ट में यह बात कही गई है। बता दें कि भारत में साल अक्टूबर 2022 को 5G कनेक्टिविटी को रोल आउट किया गया है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

घटेंगे 4G सब्सक्रिप्शन

एरिक्सन की रिपोर्ट के अनुसार, 4G देश में कनेक्टिविटी बढ़ाने और डेटा वृद्धि को बढ़ावा देने वाला प्रमुख सब्सक्रिप्शन प्रकार बना हुआ है। हालांकि, जैसे-जैसे सब्सक्राइबर 5जी की ओर स्थानांतरित होते हैं, 4जी सब्सक्रिप्शन 2023 में 87 करोड़ से घटकर 2029 तक 39 करोड़ होने का अनुमान है।

संबंधित खबरें
End Of Feed