5G subscribers in india: भारत में साल के अंत तक 13 करोड़ हो जाएगी 5जी यूजर्स की संख्या
5G subscribers in india: रिपोर्ट के अनुसार, 4G देश में कनेक्टिविटी बढ़ाने और डेटा वृद्धि को बढ़ावा देने वाला प्रमुख सब्सक्रिप्शन प्रकार बना हुआ है। हालांकि, जैसे-जैसे सब्सक्राइबर 5G की ओर स्थानांतरित होते हैं, 4जी सब्सक्रिप्शन 2023 में 87 करोड़ से घटकर 2029 तक 39 करोड़ होने का अनुमान है।



5G subscribers in india
5G subscribers in india: भारत में 5जी सब्सक्रिप्शन इस साल के अंत तक 13 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है। वहीं यह संख्या साल 2029 तक बढ़कर 86 करोड़ हो सकती है। 2029 के अंत तक भारत में मोबाइल सब्सक्रिप्शन में 5जी सब्सक्रिप्शन का हिस्सा 68 प्रतिशत होने का अनुमान है। एक नई रिपोर्ट में यह बात कही गई है। बता दें कि भारत में साल अक्टूबर 2022 को 5G कनेक्टिविटी को रोल आउट किया गया है।
घटेंगे 4G सब्सक्रिप्शन
एरिक्सन की रिपोर्ट के अनुसार, 4G देश में कनेक्टिविटी बढ़ाने और डेटा वृद्धि को बढ़ावा देने वाला प्रमुख सब्सक्रिप्शन प्रकार बना हुआ है। हालांकि, जैसे-जैसे सब्सक्राइबर 5जी की ओर स्थानांतरित होते हैं, 4जी सब्सक्रिप्शन 2023 में 87 करोड़ से घटकर 2029 तक 39 करोड़ होने का अनुमान है।
एरिक्सन इंडिया के प्रमुख नितिन बंसल ने कहा, "हमारे वैश्विक परिनियोजन अनुभव और टेक्नोलॉजी नेतृत्व ने हमें भारत को उसकी 5G यात्रा में समर्थन देने में सक्षम बनाया है। मोबाइल नेटवर्क भारत में सामाजिक और आर्थिक समावेशन को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जिससे देश को डिजिटल रूप से सशक्त समाज में बदलने के सरकार के दृष्टिकोण का समर्थन मिलता है।"
2029 तक 1.27 अरब होंगे मोबाइल सब्सक्रिप्शन
इस क्षेत्र में कुल मोबाइल सब्सक्रिप्शन 2029 में बढ़कर 1.27 अरब होने का अनुमान है। भारत में प्रति स्मार्टफोन औसत डेटा ट्रैफिक विश्व स्तर पर सबसे अधिक है। इसके 2023 में 31 जीबी प्रति माह से बढ़कर 2029 में लगभग 75 जीबी प्रति माह होने का अनुमान है जो 16 प्रतिशत की औसत वार्षिक वृद्धि (सीएजीआर) दर्शाती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल मोबाइल डेटा ट्रैफिक 2023 में 26 ईबी (एक्साबाइट) प्रति माह से बढ़कर 2029 में 73 ईबी प्रति माह हो जाने का अनुमान है, जो 19 प्रतिशत की सीएजीआर है।
2023 में 61 करोड़ नए 5जी सब्सक्रिप्शन
कुल मोबाइल सब्सक्रिप्शन के प्रतिशत के रूप में भारत में स्मार्टफोन सब्सक्रिप्शन 2023 में 82 प्रतिशत से बढ़कर 2029 में 93 प्रतिशत होने की उम्मीद है। वैश्विक स्तर पर कैलेंडर वर्ष 2023 के लिए 61 करोड़ नए 5जी सब्सक्रिप्शन होंगे। यानी पिछले साल के मुकाबले 63 प्रतिशत अधिक।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 के अंत और 2029 के बीच छह वर्षों में, वैश्विक 5जी सदस्यता 330 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 1.6 अरब से 5.3 अरब तक पहुँचने का अनुमान है। 2023 के अंत तक 5जी कवरेज वैश्विक आबादी के 45 प्रतिशत से अधिक और 2029 के अंत तक 85 प्रतिशत तक उपलब्ध होने का अनुमान है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
8,000 से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ नया 5G फोन, 5,000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 13MP कैमरा
PureWash: थॉमसन का नया वॉशिंग मशीन, बजट में पावरफुल परफॉर्मेंस और स्मार्ट फीचर्स से लैस
Free Fire Max redeem codes May 23: फ्री में मिलेंगे कस्टमाइज आईटम, प्राइज और बहुत कुछ, ऐसे करें रिडीम
'एडवांस टिप' मांगना Uber को पड़ा भारी, सरकार ने दिए जांच के आदेश
इन स्मार्टफोन को मिलेगा Android 16 का लेटेस्ट अपडेट, मिलेंगे कई खास फीचर्स
Kerala Rain Alert: केरल में मूसलाधार बारिश, समुद्र में उठेंगी ऊंची लहरें; एंट्री लेने को रेडी मानसून
यूरोप ने पाकिस्तान में सैन्य तनाशाही को मजबूत और लोकतंत्र को कमजोर किया, जयशंकर ने पश्चिम को सुनाई खरी-खरी
NIA ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के खास सहयोगी को धरा, फर्जी पासपोर्ट बनाकर गुर्गों को भेजता था विदेश
Malaysia Masters 2025: मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचे किदांबी श्रीकांत
Delhi NCR में कोरोना ने फिर मारी एंट्री, JN.1 वायरस कितना खतरनाक? अस्पतालों के लिए एडवाइजरी जारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited