आपको पता भी नहीं और आपके नाम से चल रही है कहीं ठगी, जानें कैसे इसे रोकें

तमिलनाडु के साथ पूरे भारत में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिनमें एक आधार पर कई नंबर्स का लिंक पाए गए हैं। इसके अलावा एक फोटो आईडी पर यहां 650 से भी ज्यादा सिम कार्ड जारी किए गए हैं। जानें कैसे बचें।

आधा कार् शख् 100-150 नंब लिं

मुख्य बातें
  • क्या आपके नाम पर हो रही ठगी
  • घर बैठे निकालें अहम जानकारी
  • स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें प्रोसेस

New Scam In India: एक ऐसी ठगी लंबे समय से भारत में चल रही है जिसमें एक आधार कार्ड से कई सारे नंबर लिंक कर लोगों को चूना लगाया जा रहा है। हाल में सामने आए एक केस में सायबर क्राइम विभाग को जानकारी मिली है कि एक आधार कार्ड पर एक शख्स के 100-150 नंबर लिंक थे। सायबर क्राइम विंग ने जानकारी मिलते ही अमुक सर्विस प्रोवाइडर को सभी फर्जी नंबर्स इस आधार से डीलिंक करने के लिए कहा है। तमिलनाडु की सायबर क्राइम विंग ने पिछले 4 महीने में करीब-करीब 25,135 सिम कार्ड बंद किए हैं जो पूरे राज्य में ठगी के संदिग्ध थे।

संबंधित खबरें

एक आईडी पर जारी 658 सिम कार्ड

संबंधित खबरें

विजयवाड़ा में एक और ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक ही फोटो आईडी पर 658 सिम कार्ड जारी किए गए थे। ये सभी सिम कार्ड्स पोलुकोंडा नवीन के नाम से रजिस्टर हैं, ये शख्स मोबाइल शॉप्स पर सिमकार्ड बांटता था। राज्य के टेलीकॉम विभाग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से इस बात का पता लगाया है जो एक साफ्टवेयर के रूप में इस्तेमाल किया गया है। ये सॉफ्टवेयर एक आईडी पर कई सारे नंबर लिंक होने की जानकारी खोजकर निकालता है। इसमें ये जानकारी भी मिली है कि एक आईडी पर बहुत से सिम कार्ड अब भी चलाए जा रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed