दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 स्मार्टफोन में 7 नंबरों पर आईफोन, भारत में ही 1 करोड़ से ज्यादा बिके

Top 10 Best Selling Smartphones In 2023: एप्पल का आईफोन 14 सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है, जिसकी आधी से ज्यादा बिक्री अमेरिका और चीन में हुई है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी ने अमेरिका और भारत में उच्च बिक्री के कारण सातवां स्थान हासिल किया।

Top 10 Best Selling Smartphones In 2023

Top 10 Best Selling Smartphones In 2023

तस्वीर साभार : IANS

Top 10 Best Selling Smartphones In 2023: साल 2023 में भी आईफोन ने अपना जलवा बरकरार रखा है। आईफोन को दुनियाभर में खूब खरीदा गया है। इसी के साथ एप्पल ने पहली बार 2023 में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की ग्लोबल लिस्ट में टॉप सात स्थानों पर कब्जा कर लिया है। एक रिपोर्ट से पता चला कि भारत में एक ही साल में 1 करोड़ से अधिक आईफोन यूनिट बिक्री करने वाला पांचवां स्मार्टफोन बाजार बन गया है।

सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बना iPhone 14

इसमें कहा गया है कि शीर्ष 10 स्मार्टफोन की संयुक्त बाजार हिस्सेदारी 2023 में अब तक के उच्चतम 20 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो 2022 में 19 प्रतिशत थी। एप्पल का आईफोन 14 सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है, जिसकी आधी से ज्यादा बिक्री अमेरिका और चीन में हुई है।

ये भी पढ़ें: Upcoming Phone in India: मार्च में भारत में लॉन्च होंगे कई दमदार फोन, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट

तीसरे नंबर पर iPhone 15 सीरीज

आईफोन 15 सीरीज ने क्‍यू 2023 के लिए वैश्विक बेस्टसेलर सूची में शीर्ष तीन स्थानों पर कब्जा कर लिया, आईफोन15 प्रो मैक्स सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया। एप्पल का आईफोन13, सूची में सबसे पुराना मॉडल, जापान और भारत में दो अंकों की सालाना वृद्धि के साथ चौथे स्थान पर बना हुआ है।

सबसे ज्यादा बिका सैमसंग का फोन

सैमसंग की बजट ए सीरीज ने अपने मजबूत मूल्य प्रस्ताव और विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों और ग्राहक श्रेणियों में मौजूदगी के कारण शीर्ष -10 सूची में तीन स्थान हासिल किए। सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी ने अमेरिका और भारत में उच्च बिक्री के कारण सातवां स्थान हासिल किया। दिलचस्प बात यह है कि सूची में 4G स्मार्टफोन सैमसंग के A04e और A14 4G का नाम भी है। यह फोन ब्राजील, भारत, मैक्सिको और इंडोनेशिया जैसे देशों में सबसे ज्यादा बिके।

2024 में टॉप-10 में होंगे केवल 5G फोन

रिपोर्ट में कहा गया है, "हमें उम्मीद है कि 2024 के शीर्ष 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन कुल स्मार्टफोन बिक्री का एक बड़ा हिस्सा प्रतिनिधित्व करेंगे, क्योंकि ओईएम कम पोर्टफोलियो पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।" यह भी कहा गया है, “आगे, हम उम्मीद करते हैं कि चीनी ब्रांड सूची में प्रवेश करेंगे और ओईएम द्वारा तेजी से 5जी-केवल मॉडल लॉन्च करने के साथ 2024 के शीर्ष 10 संभवतः सिर्फ 5G होंगे।”

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN टेक डेस्क author

    देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited