भारतीय कंपनियां खूब कर रही GenAI का इस्तेमाल, 19 देशों में टॉप पर भारत

Indian firms GenAI: हाल ही में नैसकॉम-बीसीजी की रिपोर्ट के अनुसार, भारत का एआई बाजार 25-35 प्रतिशत की सीएजीआर से बढ़ रहा है और 2027 तक 17 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया है कि संगठन एआई का इस्तेमाल अपनी कस्टमर सर्विस बेहतर करने, धोखाधड़ी का पता लगाने और रोगियों की देखभाल के लिए भी कर रहे हैं।

Indian firms GenAI: भारतीय कंपनियां भी अब जनरेटिव एआई (GenAI) का इस्तेमाल करने लगी हैं। 94 प्रतिशत कंपनियां कम से कम एक काम में जनरेटिव एआई (जेनएआई) का इस्तेमाल कर रही हैं, जो सर्वे किए गए 19 देशों में ग्लोबल लेवल पर सबसे अधिक प्रतिशत है। एआई कंपनी डेटाब्रिक्स की लेटेस्ट रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई। रिपोर्ट के अनुसार, केवल 24 प्रतिशत भारतीय पार्टिसिपेंट मानते हैं कि उनके जेनएआई एप्लीकेशन प्रोडक्शन-रेडी हैं, एशिया-प्रशांत क्षेत्र में लोगों ने जेनएआई टूल को लागू करने में लागत, कौशल, शासन और गुणवत्ता की कमी को प्रमुख चुनौतियां माना है।

AI पर फोकस कर रहीं भारतीय कंपनियां

10 में से सात से अधिक भारतीय पार्टिसिपेंट ने एआई को अपने दीर्घकालिक लक्ष्यों के लिए महत्वपूर्ण माना। केवल 29 प्रतिशत का मानना है कि टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल डोमेन में निवेश पर्याप्त है। 2027 तक, सभी 100 प्रतिशत भारतीय पार्टिसिपेंट को आंतरिक और बाहरी उपयोग के मामलों में जेनएआई अपनाने की उम्मीद है।

End Of Feed