देश के 95 प्रतिशत गांवों में पहुंचा इंटरनेट, सरकार ने बताया डिजिटल इंडिया का असर

Internet Access In India: संचार मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, देश के कुल 6,44,131 गांवों में से 6,12,952 गांवों (अप्रैल 2024) में 3G/4G मोबाइल इंटरनेट की सुविधा मौजूद है। ऐसे में देश के 95.15 प्रतिशत गांवों में इंटरनेट की सुविधा है।

Representative image

Internet Access In India: 'डिजिटल इंडिया' पहल के तहत देश के 95 प्रतिशत गांवों में मौजूदा समय में 3G या 4G इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है। केंद्र सरकार की ओर से शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। संचार मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, भारत में कुल 95.44 करोड़ इंटरनेट सब्सक्राइबर (मार्च 2024) हैं। इसमें से 39.83 करोड़ यूजर्स ग्रामीण भारत में हैं।

'डिजिटल इंडिया' पहल

मंत्रालय ने आगे कहा कि देश के कुल 6,44,131 गांवों में से 6,12,952 गांवों (अप्रैल 2024) में 3G/4G मोबाइल इंटरनेट की सुविधा मौजूद है। ऐसे में देश के 95.15 प्रतिशत गांवों में इंटरनेट की सुविधा है। 'डिजिटल इंडिया' पहल के तहत सरकार ने मेट्रो, टियर-2 और टियर-3 शहरों को जोड़ने के साथ ग्रामीण और अंदरूनी इलाकों को जोड़ने के लिए कई कदम उठाए हैं।

End Of Feed