11,990 रुपये में लॉन्च हुआ दमदार डिस्प्ले वाला टैबलेट, जानें फीचर्स

Acer Iconia Tablets Launched in India: Acer Iconia 10.36 में 10.36 इंच की डिस्प्ले और 2K रिजॉल्यूशन मिलता है। यह मॉडल मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 6GB/128GB या 8GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। इसमें 7400 एमएएच की बैटरी पैक की गई है।

Acer Iconia Tablets

Acer Iconia Tablets: लैपटॉप ब्रांड एसर ने अपना नया किफायती टैबलेट एसर आइकोनिया टैबलेट भारत में लॉन्च कर दिया है। इस टैबलेट को 8.7 इंच और 10.36 इंच डिस्प्ले ऑप्शन में पेश किया गया है। Acer Iconia 8.7 और Acer Iconia 10.36 को गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। दोनों टैबलेट में ऑक्टा-कोर MediaTek चिपसेट मिलता है।

एसर आइकोनिया 8.7 (iM9-12M), एसर आइकोनिया 10.36 (iM10-22) की कीमत

भारत में Acer Iconia 8.7 की शुरुआती कीमत 11,990 रुपये और Acer Iconia 10.36 की शुरुआती कीमत 14,990 रुपये रखी गई है। टैबलेट्स को अमेजन, एसर इंडिया की वेबसाइट और एसर एक्सक्लूसिव स्टोर्स

एसर आइकोनिया 8.7 (iM9-12M) की खासियत

8.7 इंच के आइकोनिया टैब iM9-12M में WXGA IPS डिस्प्ले और एक टिकाऊ मेटल बॉडी है। यह मीडियाटेक हीलियो P22T ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.3 गीगाहर्ट्ज तक है। इस मॉडल में 4GB रैम और 64GB तक की स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

End Of Feed