11,990 रुपये में लॉन्च हुआ दमदार डिस्प्ले वाला टैबलेट, जानें फीचर्स
Acer Iconia Tablets Launched in India: Acer Iconia 10.36 में 10.36 इंच की डिस्प्ले और 2K रिजॉल्यूशन मिलता है। यह मॉडल मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 6GB/128GB या 8GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। इसमें 7400 एमएएच की बैटरी पैक की गई है।
Acer Iconia Tablets
Acer Iconia Tablets: लैपटॉप ब्रांड एसर ने अपना नया किफायती टैबलेट एसर आइकोनिया टैबलेट भारत में लॉन्च कर दिया है। इस टैबलेट को 8.7 इंच और 10.36 इंच डिस्प्ले ऑप्शन में पेश किया गया है। Acer Iconia 8.7 और Acer Iconia 10.36 को गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। दोनों टैबलेट में ऑक्टा-कोर MediaTek चिपसेट मिलता है।
एसर आइकोनिया 8.7 (iM9-12M), एसर आइकोनिया 10.36 (iM10-22) की कीमत
भारत में Acer Iconia 8.7 की शुरुआती कीमत 11,990 रुपये और Acer Iconia 10.36 की शुरुआती कीमत 14,990 रुपये रखी गई है। टैबलेट्स को अमेजन, एसर इंडिया की वेबसाइट और एसर एक्सक्लूसिव स्टोर्स
एसर आइकोनिया 8.7 (iM9-12M) की खासियत
8.7 इंच के आइकोनिया टैब iM9-12M में WXGA IPS डिस्प्ले और एक टिकाऊ मेटल बॉडी है। यह मीडियाटेक हीलियो P22T ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.3 गीगाहर्ट्ज तक है। इस मॉडल में 4GB रैम और 64GB तक की स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
टैबलेट के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें फ्लैश के साथ 8MP रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ 5100 एमएएच बैटरी और 10W पावर वाली टाइप-सी चार्जिंग मिलती है।
Acer Iconia 10.36 की खासियत
इसमें 10.36 इंच की डिस्प्ले और 2K रिजॉल्यूशन मिलता है। यह मॉडल मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 6GB/128GB या 8GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। इसमें फेस रिकग्निशन और फिंगरप्रिंट लॉगिन जैसे फीचर्स भी हैं। iM10-22 में शार्प इमेज और वीडियो के लिए 16MP का रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा है। कंपनी ने 10.36 इंच मॉडल में 7400 एमएएच की बैटरी पैक की है। इसके साथ डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2 और डुअल सिम 4 जी एलटीई जैसी कनेक्टिविटी मिलती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited