Twitter, Instagram और Facebook के बाद अब Google भी देने लगा ‘ब्लू टिक’, जानें किन्हें मिलेगा

Google ने भी अब अपने यूजर्स को Blue Tick देना शुरू कर दिया है। जीमेल पर ब्लू टिक मिलने वाले यूजर्स का अकाउंट वेरिफाइ नजर आने वाला है। इससे ना सिर्फ लोगों को स्पैम से निजात मिलेगी, बल्कि फिशिंग से भी बचा जा सकेगा।

ब्लू चेकमार्क देने का उद्देश्य मेल भेजने वाले की पहचान की पुष्टि करना है

मुख्य बातें
  • गूगल अब यूजर्स को देगा ब्लू टिक
  • ऑफिस-पर्सनल अकाउंट दोनों शामिल
  • कितना फायदेमंद है गूगल ब्लू टिक

Google Rolling Out Blue Tick: सोशल मीडिया यूजर्स के बीच अब भी ब्लू टिक का बोलबाला है। ट्विटर ने भले ही इसके लिए पैसा लेना शुरू कर दिया हो, लेकिन इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ये अब भी फ्री हैं। इनके बाद गूगल भी जीमेल यूजर्स को ब्लू टिक देना शुरू कर चुका है। यहां ब्लू चेकमार्क देने का उद्देश्य मेल भेजने वाले की पहचान की पुष्टि करना है। ये फीचर उन कंपनियों को दिया जा रहा है जिन्होंने जीमेल का मौजूदा ब्रांड इंडिकेटर्स फॉर मैसेज आईडेंटिफिकेशन फीचर लिया हुआ है।

स्पैम की होगी साफ पहचान

2021 में लॉन्च हुआ ब्रांड इंडिकेटर्स फॉर मैसेज आईडेंटिफिकेशन फीचर ईमेल सिक्योरिटी सिस्टम को और भी मजबूत करता है। मजबूत ऑथेंटिकेशन से यूजर्स को स्पैम रोकने में सहायता मिलती है और इसकी पहचान करना भी आसान हो जाता है। इसके अलावा ब्लू टिक मिलने के बाइ ठगों की पहचान तुरंत हो जाती है जिससे लोगों को फिशिं का शिकार होने से भी बचाया जा सकता है।

End Of Feed