वॉयस क्लोन-डीपफेक के बाद नया खतरा, आपकी हैंडराइटिंग कॉपी कर सकता है AI

AI Can Copy Your Handwriting: सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर डीपफेक के दुरुपयोग को रोकने के लिए सरकार सख्त नजर आ रही है। जल्द ही सरकार डीपफेक पर नियम बना सकती है।

AI Can Copy Your Handwriting

AI Can Copy Your Handwriting: एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर पहले से ही चिंताएं जताई जा रही हैं। लेकिन अब आवाज क्लोन और डीपफेक वीडियो के बाद एआई को लेकर एक नया खतरा सामने आ रहा है। दावा है कि जल्द ही, एआई का उपयोग किसी व्यक्ति की लिखावट (हैंडराइटिंग) स्टाइल की नकल करने के लिए भी किया जा सकता है। रिसर्चर्स का कहना है कि उन्होंने ऐसी तकनीक विकसित की है जो लिखित कंटेंट के कुछ पैराग्राफ के आधार पर किसी की लिखावट की नकल कर सकती है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कुछ पैराग्राफ की मदद से कॉपी हो जाएगी हैंडराइटिंग

संबंधित खबरें
End Of Feed