AI से भारत के डायनामिक एंटरप्रेन्योरियल इकोसिस्टम को मिली रफ्तार, OpenAI के वरिष्ठ अधिकारी

Dynamic Entrepreneurial Ecosystem in India: ओपनएआई के उपाध्यक्ष श्रीनिवास नारायणन ने कहा, ‘‘ इसका सबसे बड़ा उदाहरण ‘इंडिया एआई मिशन’ ही है। यह न केवल ‘ग्लोबल साउथ’ में, बल्कि दुनिया भर में एक बेहतरीन मिसाल पेश करता है कि जनरेटिव एआई में ‘एंड-टू-एंड’ सार्वजनिक निवेश क्या हो सकता है।’’

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)

Dynamic Entrepreneurial Ecosystem in India: ओपनएआई के उपाध्यक्ष श्रीनिवास नारायणन ने बुधवार को कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ने भारत में पहले से ही डायनामिक एंटरप्रेन्योरियल इकोसिस्टम को और गति दी है। उन्होंने कहा कि कृषि, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में एआई के अत्यधिक इस्तेमाल के कई उदाहणर मौजूद हैं।

ग्लोबल इंडिया एआई समिट

नारायणन ने 'ग्लोबल इंडिया एआई समिट' को संबोधित करते हुए भारत के एआई मिशन की सराहना की और इसे न केवल ‘ग्लोबल साउथ’ बल्कि पूरे विश्व के लिए एक ‘‘ बेहतरीन मिसाल’’ करार दिया। उन्होंने कहा कि ओपनएआई ‘इंडिया एआई मिशन’ की अनुप्रयोग विकास पहल का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भारतीय डेवलपर इसके मॉडल पर काम कर सकें और व्यापक स्तर पर समाज को इसका लाभ मिले।

End Of Feed