Grammarly Layoffs: एक और टेक कंपनी में छंटनी, 2024 में अब तक 30 हजार लोगों की गई नौकरियां
Grammarly Layoffs: कंपनी ने कहा कि वह प्रभावित कर्मचारियों का सहयोग करेगी। यूक्रेन की टीम के प्रत्येक सदस्य को छह महीने के लिए मुआवजा मिलेगा, साथ ही स्वास्थ्य बीमा और करियर कोचिंग के लिए अतिरिक्त भुगतान भी मिलेगा।
Grammarly Layoffs
कई लीडर्स की भी गई नौकरी
सैन फ्रांसिस्को क्रॉनिकल की रिपोर्ट के अनुसार, छंटनी ने ब्रांड डिजाइन के प्रमुख, मानव अंतर्दृष्टि के प्रमुख और 17 सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को प्रभावित किया। 2009 में यूक्रेन में जहां कंपनी की स्थापना हुई थी, लगभग 37 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया जाएगा।
कर्मियों को मिलेगा छह महीने का मुआवजा
कंपनी ने कहा कि वह प्रभावित कर्मचारियों का सहयोग करेगी। यूक्रेन की टीम के प्रत्येक सदस्य को छह महीने के लिए मुआवजा मिलेगा, साथ ही स्वास्थ्य बीमा और करियर कोचिंग के लिए अतिरिक्त भुगतान भी मिलेगा। बर्खास्त कर्मचारियों को कंपनी द्वारा जारी लैपटॉप और अन्य उपकरण रखने की अनुमति होगी।
कई देशों में हैं ऑफिस
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने अपनी भविष्य की रणनीति के अवलोकन के साथ टीम के संगठनात्मक ढांचे का विश्लेषण किया। ग्रामरली के ऑफिस सैन फ्रांसिस्को, कीव, न्यूयॉर्क शहर, वैंकूवर और बर्लिन में हैं।
टेक सेक्टर में नहीं थम रहा छंटनी का दौर
गौरतलब है कि तकनीकी कर्मचारियों के लिए वर्ष 2024 की शुरुआत सही नहीं रही है। साल के पहले महीने यानी जनवरी में ही 122 से अधिक टेक कंपनियों और स्टार्टअप ने 30 हजार से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। नौकरियों में कटौती लगातार जारी है। छंटनी पर नजर रखने वाली वेबसाइट लेऑफ्सडॉटफाई के आंकड़ों के अनुसार, 122 टेक कंपनियों ने (3 फरवरी तक) 31,751 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है।
दुनिया भर में स्टार्टअप समेत टेक कंपनियों ने 2022 और 2023 में 425,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था। जबकि इसी समय सीमा में भारत में 36,000 से अधिक कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
'एप्पल' पहली बार टॉप-5 स्मार्टफोन की इस लिस्ट में हुआ शामिल, जानकर नहीं करेंगे यकीन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited