हृदय रोग उपचार में मददगार हो सकता है AI, बीमारी की कर सकता है भविष्यवाणी: एक्सपर्ट

AI Can Revolutionise Heart Disease Treatment in India: फ्राइडमैन ने बताया कि चिकित्सा में एआई के तीन मुख्य कार्य हैं - यह ईसीजी या अन्य चिकित्सा निदान परीक्षणों को तेजी से पढ़ने में मदद कर सकता है और रोग की पहचान कर सकता है; यह पता लगा सकता है कि किस शख्स को अधिक उन्नत देखभाल की आवश्यकता है और भविष्य में होने वाली बीमारी की भविष्यवाणी कर सकता है।

Heart Disease Treatment

AI Can Revolutionise Heart Disease Treatment in India: एक्सपर्ट्स का दावा है कि समय पर पहचान और व्यक्तिगत उपचार के साथ, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) भारत में हृदय रोगों के उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। भारत में हृदय रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जो चिंता का सबब है। यह देश में मृत्यु का प्रमुख कारण भी है।

हृदय संबंधी गड़बड़ी की भविष्यवाणी कर सकता है एआई

मैक्स हेल्थकेयर में कार्डियोलॉजी विभाग के चेयरमैन बलबीर सिंह ने आईएएनएस से बताया कि एआई हृदय संबंधी किसी गड़बड़ी की भविष्यवाणी कर सकता है और इस तरह रोगियों की बड़ी मदद कर सकता है । यह आवाज और आंखों में होने वाले बदलावों को भी आसानी से पहचान सकता है, जो कोई अन्य तरीका या उपकरण नहीं कर सकता।

End Of Feed