भारतीयों का कमाल! बनाया AI से लैस अनोखा योगा मैट, आसन करने में करेगा मदद

AI-enabled YogiFi Yoga Mat: यह मैट पूरी तरह से स्वदेशी है। इसके कई लाभ हैं। इनमें योगासन ट्रेनिंग, इंटरैक्टिव योगा क्लासेस, रियल-टाइम फीडबैक और दुनिया भर में कहीं भी, कभी भी पर्सनलाइज कोचिंग की सुविधा शामिल हैं। इसमें कंफर्टेबल योगा प्रैक्टिस के लिए एआई और कंप्यूटर विजन (सीवी) टेक्नोलॉजी का फायदा मिलता है।

AI-enabled YogiFi Yoga Mat (Image-YogiFi)

AI-enabled YogiFi Yoga Mat: आईआईटी मंडी से जुड़े एक स्टार्टअप ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से लैस एक योगा मैट बनाया है। इस मैट को योगीफाई नाम दिया गया है और कई केंद्रीय मंत्रियों को गिफ्ट भी किया गया है। इनमें योगासन ट्रेनिंग, इंटरैक्टिव योगा क्लासेस, रियल-टाइम फीडबैक और दुनिया भर में कहीं भी, कभी भी पर्सनलाइज कोचिंग की सुविधा शामिल हैं।

केंद्रीय मंत्रियों को किया गिफ्ट

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से योगीफाई मैट को विदेश मंत्री (ईएएम) एस. जयशंकर, रेलवे, सूचना एवं प्रसारण और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य केंद्रीय मंत्रियों को भेजा गया है।

End Of Feed