गेम चेंजर बनेंगे AI और GenAI, सर्वव्यापी असर देखने को मिलेगाः एनटीटी

AI GenAI will become game changers: दूरसंचार डेटा के क्षेत्र में सक्रिय एनटीटी ने एक ऐसी प्रौद्योगिकी विकसित की है जो डेटा केंद्रों के बीच डेटा स्थानांतरण के लिए जरूरी समय को काफी कम कर देती है। इसकी वजह से समूची प्रक्रिया की दक्षता बढ़ जाती है।

Artificial intelligence (image-istock)

Artificial intelligence (image-istock)

AI, GenAI will become 'game changers': जापान की दिग्गज दूरसंचार कंपनी एनटीटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और जेनरेटिव एआई को समाज के लिए पासा पलटने वाली टेक्नोलॉजी करार दिया है। अधिकारी का मानना है कि यह टेक्नोलॉजी आने वाले समय में ‘सर्वव्यापी और प्रभावशाली’ साबित होगी। एनटीटी के आईओडब्ल्यूएन विकास कार्यालय के प्रमुख सीन लॉरेंस ने कहा कि एआई का उपयोग आम लोगों की सोच से कहीं अधिक व्यापक रूप से किया जा रहा है।

जेनरेटिव एआई

उन्होंने कहा, ‘‘हमें हमेशा यह पता भी नहीं चलेगा कि हम एआई के साथ बात कर रहे हैं। लेकिन मुझे लगता है कि यह समाज के लिए टेक्नोलॉजी के मामले में वास्तव में अगला बड़ा ‘गेम चेंजर’ बनने जा रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में एआई और जेनरेटिव एआई के परिपक्व होने के साथ इसमें निवेश भी बड़े पैमाने पर आ रहा है। काफी तवज्जो मिलने से यह काफी सर्वव्यापी होने जा रहा है।’’

2024 आरएंडडी फोरम

दूरसंचार डेटा के क्षेत्र में सक्रिय एनटीटी ने एक ऐसी प्रौद्योगिकी विकसित की है जो डेटा केंद्रों के बीच डेटा स्थानांतरण के लिए जरूरी समय को काफी कम कर देती है। इसकी वजह से समूची प्रक्रिया की दक्षता बढ़ जाती है। कंपनी ने अपने ‘2024 आरएंडडी फोरम’ के दौरान इनोवेटिव ऑप्टिकल और वायरलेस नेटवर्क (आईओडब्ल्यूएन) को प्रदर्शित किया जो संचार ढांचे को बदलने के लिए बनाया गया एक दूरदर्शी मंच है। फोटोनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने वाला यह मंच तीव्र और अधिक विश्वसनीय डेटा पारेषण को सक्षम बनाता है।

एनटीटी ने जापान और ताइवान के बीच 3,000 किलोमीटर का केबल कनेक्शन सफलतापूर्वक स्थापित की है। कंपनी ने कहा कि यह नई प्रणाली ऑप्टिकल पारेषण लाइनों का उपयोग करके डेटा केंद्रों के एक-दूसरे के साथ संचार करने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी जो वर्तमान ऑप्टिकल फाइबर की क्षमता से चार गुना अधिक क्षमता संभाल सकती है।

इनपुट-भाषा

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited